Delhi : दिल्ली में आपदा की सरकार जा चुकी है और दिल्ली में अब नया राजनीतिक सवेरा हुआ है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की करारी हार चर्चा का विषय तो बनी हुई ही है, साथ ही चर्चा इस बात की भी है कि आप का भविष्य क्या होगा ? आप को अब दिल्ली से ज्यादा पंजाब की चिंता है. आप के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ये जानते हैं कि पंजाब में उनकी सरकार की वापसी काफी मुश्किल है.
आप ने दिल्ली में तो अपनी सत्ता गवां ही दी अब लगता है कि पंजाब की बारी है. सूत्रों की माने तो पंजाब में आप के विधायकों के बीच हलचल मची हुई है. पार्टी की दिल्ली में करारी हार ने पंजाब में आप के नेताओं को भी प्रभावित किया है. आप के वे विधायक जो दूसरे दलों को छोड़कर आप में शामिल हुए थे उनमें फिर से अपनी पुरानी पार्टियों में लौटने की इच्छा प्रबल हो रही है, ऐसा सूत्र दावा करते हैं.
पंजाब के सीएम भगवंत मान के लिए अगला पंजाब विधानसभा चुनाव आसान नहीं है. यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव नतीजों के तुरंत बाद ही पंजाब आप विधायकों की मीटिंग बुला ली. दिल्ली में करारी हार से आप को झटका लगा है और इसकी गूंज पंजाब में भी सुनाई दी है. आप और कांग्रेस के बीच दिल्ली में क्या हुआ, ये सभी तो आपने देखा ही. दोनों ही पार्टियों ने अलग – अलगा चुनाव लड़ा और दोनों ही पार्टियों का प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है. दिल्ली में आप के खोखले काम करने के वादे पर दिल्ली की समझदार जनता ने कड़ा प्रहार किया.
ये भी पढ़ें : Digital Payments : डिजिटल पेमेंट्स ने भुगतान को आसान बनाया है, समय की बचत भी इससे होती है
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने में कामयाब रही है. दिल्ली में भाजपा ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की. आप 22 सीटों पर सिमट गई. आप नेताओं के दावे झूठे साबित हुए. दिल्ली में आप की करारी हार काफी कुछ कहती है. दिल्ली आप का गढ़ माना जाता था लेकिन अब नहीं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने कोई भी काम ढंग से नहीं किया. दिल्ली आबकारी नीति घोटाला, दिल्ली में गंदगी की समस्या, स्कूल बनवाने के खोखले वादे और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में आप नाकाम रही.
अब पंजाब में जैसा की वर्तमान में आम आदमी पार्टी की सरकार है वो भी पंजाब में कुछ खास नहीं कर रही है. पंजाब के लोग परेशान है और बदलाव के मूड में भी नजर आ रहे है. ऐसे में ये देखना है कि क्या आम आदमी पार्टी का क्या होगा. लेकिन इतना तो जरूर है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार का आप पर गहरा प्रभाव पड़ा है.