Saturday, July 27, 2024
Homeस्वास्थ्यलाइफस्टाइलInternational Nurses Day Wishes 2024 : अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर अपनों के...

International Nurses Day Wishes 2024 : अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर अपनों के साथ साझा करें ये शुभकामना संदेश

International Nurses Day Wishes 2024 : विश्व जब वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की मार झेल रहा था, तो तब डॉक्टर्स और नर्सों ने अपनी जान की परवाह किए बिना करोड़ों लोगों की जान बचाई थी। ऐसे समय में हेल्थकेयर इंडस्ट्री में डॉक्टर्स के साथ-साथ नर्सों की भी अहम भूमिका रही हैं। साथ ही अब नर्सिंग प्रोफेशन और इनकी महत्वता और बढ़ती जा रही है।

हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नर्सों के योगदान और उनके काम की सराहना करने के लिए 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day in hindi) मनाया जाता हैं। ये खास दिन पूर्ण रूप से नर्सों को समर्पित होता है। आपको बता दें कि हर वर्ष इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स, अंतरराष्ट्रिय नर्स दिवस (International Nurses Day Wishes 2024) की थीम तय करती है। इस बार की थीम है, ”हमारी नर्सें, हमारा भविष्य” (Our Nurses, Our Future)।

गौरतलब है कि अगर लोगों के परिचित में उनके दोस्त या फिर परिवार में से कोई नर्स है, तो उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए इस दिन उन्हें नर्स दिवस की शुभकामनाएं जरूर दें। तो आइए जानते हैं इस दिन की शुभकामना संदेशों के बारे में-

यह भी पढ़ें- Good Health Mantra : गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए करें इन मंत्रों का जाप, शरीर रहेगा स्वस्थ

नर्स दिवस के शुभकामना संदेश | International Nurses Day wishes in hindi

  • जहां बीमारी भी अपना साथ छोड़ देती हैं
    लेकिन वो जो है हर बार साथ निभाती है
    अपनी सेवा से नर्स समाज को
    उत्तम स्वास्थ्य का उपहार देती हैं
    इसी के साथ नर्स दिवस की शुभकामनाएं!
  • सेवा का उत्तम भाव है तुम्हारा
    निस्वार्थ, बिना भेद बहाव है तुम्हारा
    हर एक के भाव का रखती हो ख्याल
    है जनमानस से लगाव तुम्हारा
    नर्स दिवस की शुभकामनाएं! 
  • ना जाने क्या था नर्स की उस फूंक में
    जो हर चोट ठीक हो जाती है
    नर्स लगाती हलकी सी चपत जमीन को
    दर्द सारा दूर हमारा होता है
    नर्स दिवस International Nurses Day की शुभकामनाएं! 

क्यों मनाया जाता है नर्स दिवस? Kyon banaya jata hai International Nurses Day

आपको बता दें कि इंटरनेशनल नर्सेस डे, (International Nurses Day in hindi) मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान में उनकी जयंती के रूप में मनाया जाता हैं। सर्वप्रथम इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (ICN) ने साल 1974 में इस दिन को मनाने की घोषणा की थी, लेकिन आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाने का फैसला फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती के दिन लिया गया। तब से हर वर्ष 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता हैं।

यह भी पढ़ें- दास्तान ए गुड्डू मुस्लिम : अतीक अहमद का गुर्गा कैसे बना ‘बमबाज’, जानिए क्यों अब तक है फरार?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular