Tuesday, September 17, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीशानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 40x 5G, देखें फीचर्स

शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 40x 5G, देखें फीचर्स

Infinix Note 40x 5G: इनफिनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 40x 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। काफी लंबे समय से इस फोन का ग्राहकों को इंतजार था। अब जाकर इनफिनिक्स ने इसे लॉन्च कर दिया है। इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया है। जबकि इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। अगर आप मिडरेंज सेगमेंट में कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अब आपके पास मार्केट में एक नया ऑप्शन मौजूद है। आइए आपको Infinix Note 40x 5G के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Infinix Note 40x 5G के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Infinix Note 40x 5G में कंपनी ने 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट और पंच होल डिजाइन दिया है। डिस्प्ले में 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन में कंपनी ने डायनामिक पोर्ट नोटिफिकेशन का फीचर दिया है। प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।

Infinix Note 40x 5G का कैमरा सेटअप | Infinix Note 40x 5G

डाटा को स्टोर करने के लिए इस स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। कैमरे के तौर पर Infinix Note 40X 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है, जिसमें क्वाड-LED फ्लैश के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। वहीं, बैटरी की बात करें तो Infinix Note 40x 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Infinix Note 40X 5G launched price specifications features 108 Megapixel Rear Camera | Jansatta

Infinix Note 40x 5G की कीमत

कीमत की बात करें तो Infinix Note 40x 5G को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज फोन की कीमत 13,499 रुपये है। वहीं इसका दूसरा मॉडल 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के लिए आपको कुल 14,999 रुपये देने होंगे। इसके अलावा यह फोन तीन कलर वेरिएंट में पेश किया है जिसमें पाम ब्लू, स्टारलाइट ब्लैक और लाइम ग्रीन का ऑप्शन मिलता है। इसकी सेल भारत में 9 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Infinix Smart 8 हुआ लॉन्च, जानें क्यों है ये फोन खास ?

- Advertisment -
Most Popular