India vs Pakistan Pitch Report: ICC Champions Trophy 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीम एक महासंग्राम के लिए तैयार है। दरअसल, 23 फरवरी को दोनों के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। रविवार का यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार 2:30 PM बजे खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर आ रही है जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं कैसा रहने वाला है दुबई स्टेडियम का पिच रिपोर्ट..
India vs Pakistan Dubai pitch Report
पिच रिपोर्ट की बात करें तो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आम तौर पर गेंदबाजों के लिए जानी जाती है। बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीत के आसार ज्यादा है। चूंकि पिच धीमी है इसलिए यहां पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला है। इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनर्स का काम भी बढ़ जाएगा। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन रहा है। इसलिए 250 से ज्यादा का लक्ष्य अच्छा माना जाता है। यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही होगा।
IND vs PAK: Weather Report
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान दुबई का मौसम गर्म ड्राई रहेगा। हालांकि, शुरूआत में थोड़े बहुत बादल छाए रहेंगे, लेकिन मैच बढ़ने के साथ ही बाद हट जाएंगे। बारिश की संभावना मात्र 1% है। दिन में बादल छाए रहने का अनुमान 27% है, और हवा 30 किमी/घंटे से चलने की उम्मीद है। हालांकि, मैच में ओस का किरदार अहम हो सकता है। लिहाजा, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy, IND vs BAN: बांग्लादेश पर जीत के साथ टीम इंडिया ने किया आगाज, शमी और गिल रहे हीरो