Saturday, March 22, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलChampions Trophy, IND vs BAN: बांग्लादेश पर जीत के साथ टीम इंडिया...

Champions Trophy, IND vs BAN: बांग्लादेश पर जीत के साथ टीम इंडिया ने किया आगाज, शमी और गिल रहे हीरो

Champions Trophy, IND vs BAN: टीम इंडिया ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का जीत के साथ आगाज किया है। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 228 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 46.3 ओवर में 231 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत के लिए पहले मोहम्मद शमी ने पांच विकेट झटके और फिर बैटिंग में शुभमन गिल ने शतक जड़ा। गिल 101 रनों पर नाबाद लौटे।

Champions Trophy: शुभमन गिल ने ठोका शतक

भारत और बांग्लादेश के मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 35 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। हालांकि, तौहीद हृदय (100) और जाकिर अली (68) ने शतकीय साझेदार कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। पूरी टीम 49.4 ओवर में 228 रन बनाकर सिमट गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 46.3 ओवर में 6 विकेट रहते आसानी से मैच जीत लिया। शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का 8वां शतक जड़ा। वह 101 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 41-41 रन की पारी बेहतरीन पारी खेली। गिल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, इनको 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हैं। वहीं, ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम शामिल है। प्रत्येक टीम ग्रुप स्टेज पर तीन-तीन मुकाबले खेलेगी और टॉप-2 टीमें नॉक आउट राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। 21 फरवरी को ग्रुप-बी में अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 : भारत और बांग्लादेश के बीच आज मैच, टीम इंडिया जीत के साथ करना चाहेगी आगाज़

- Advertisment -
Most Popular