Monday, April 28, 2025
MGU Meghalaya
HomeदुनियाMyanmar Earthquake: म्यांमार की मदद के लिए आगे आया भारत , यांगून...

Myanmar Earthquake: म्यांमार की मदद के लिए आगे आया भारत , यांगून पहुंची राहत सामग्री; पीएम मोदी ने म्यांमार के जनरल से की बात

Myanmar Earthquake: शुक्रवार म्यांमार में आए भूकंप के बाद हुए जानमाल के नुकसान पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने म्यांमार के जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार (28 मार्च) को आए भूकंप से तबाही मची हुई है। शनिवार को भी ये झटके देखने को मिले। इन झटकों में म्यांमार में हालात ज्यादा भयावह हो गए हैं, जिसके बाद वहां की सेना ने दुनिया से मदद की अपील की है।

पीएम मोदी ने म्यांमार के सीनियर जनरल से की बात

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘‘म्यांमार के सीनियर जनरल महामहिम मिन आंग ह्लाइंग से बात की। विनाशकारी भूकंप में लोगों की मौत होने पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। भारत एक निकट मित्र और एक पड़ोसी के रूप में इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।’ मोदी ने कहा कि भारत ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, तलाश और बचाव दल भेज रहा है।

भूकंप आने के बाद पीएम मोदी ने जताई थी चिंता

मालूम हो कि इससे पहले शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमने अपने अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है।

बता दें कि भारत भीषण भूकंप से प्रभावित म्यांमार के लोगों की सहायता के लिए आगे आकर कार्य कर रहा है। ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, भोजन के पैकेट, स्वच्छता किट, जनरेटर और आवश्यक दवाओं सहित 15 टन राहत सामग्री की हमारी पहली खेप यांगून पहुंच गई है।  राहत सामग्री म्यांमार पक्ष को सौंपी जा रही है।

ये भी पढ़ेंं; Saugat e Modi Kits: EID पर बीजेपी का ‘सौगात-ए-मोदी’ कैंपेन, 32 लाख घरों को मिलेगी खुशहाली

- Advertisment -
Most Popular