Justice Dinesh Kuamar Sharma : हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कॉलजियम ने दिल्ली हाइकोर्ट के जज दिनेश कुमार शर्मा को कलकत्ता हाइकोर्ट ट्रांसफर करने का फैसला लिया था. अब कलकत्ता हाइकोर्ट से जज दिनेश कुमार शर्मा को दिल्ली हाइकोर्ट से कलकत्ता हाइकोर्ट ट्रांसफर किए जाने पर कलकत्ता हाइकोर्ट बार एसोशिएशन के तीनो विंग ने इस फैसले पर पुनर्विचार करने और इस स्थानांतरण को वापस लेने का अनुरोध किया है. दरअसल, कलकत्ता हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के तीनों विंग के निर्वाचित प्रतिनिधी ने जज दिनेश कुमार शर्मा के स्थानांतरण पर पुनर्विचार करने और इसे वापस लेने का अनुरोध करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना को पत्र लिखा है.
इस पत्र में कलकत्ता हाइकोर्ट बार एसोशिएशन के तीनो विंग के निर्वाचित प्रतिनिधी की ओर से कहा गया कि – हम, उच्च न्यायालय कलकत्ता में बार के तीनों विंग के निर्वाचित प्रतिनिधि, माननीय न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा के दिल्ली उच्च न्यायालय से कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थानांतरण के संबंध में 27 मार्च 2025 की कॉलेजियम की सिफारिश के संबंध में हमारे सभी सदस्यों की चिंताओं को व्यक्त करने के लिए ये खत लिखने के लिए बाध्य हैं.
ये भी पढ़ें : कौन हैं Justice Yashwant Varma जिनके घर में मिला नोटों का पहाड़ , एक्शन में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम
सीजेआई को लिखे लेटर में कहा गया कि – हम न्याय प्रशासन के सामान्य क्रम में नियमित स्थानांतरणों के प्रति सचेत हैं, हमारे पास यह मानने के कारण हैं कि जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा का स्थानांतरण उस श्रेणी में नहीं आता है। हमारे पास यह मानने के भी कारण हैं कि ये स्थानांतरण कुछ आरोपों के कारण हुआ है जो विद्वान न्यायाधीश की कार्यप्रणाली के औचित्य और तरीके को प्रभावित करते हुए प्रकाश में आए हैं.