IND vs NZ Final Playing 11: Champions Trophy का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भी होगा जहां मैच का आगाज ढाई बजे से होगा। रोमांचक मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें तैयार है। खास बात ये है कि दोनों के बीच पहले भी इस टूर्नामेंट में टक्कर हो चुकी है। ग्रुप स्टेज पर भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था। इस बार भी टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है। वहीं, टीम में एक बदलाव भी हो सकता है। आइए जानते हैं फाइनल में टीम इंडिया की क्या होगी संभावित प्लेइंग-11
टीम इंडिया में हो सकता है एक बदलाव
सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और अक्षर पटेल मोर्चा संभाल सकते हैं। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी विभाग में एक बदलाव हो सकता है। रवींद्र जडेजा की जगह पर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी विभाग में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल मोर्चा संभाल सकते हैं, जबकि तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या नजर आ सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत को लेकर दिया विवादित बयान? मचा बवाल