Saturday, July 27, 2024
HomeखेलIND vs AUS 2023 : बारिश के कारण रुक सकता है मैच,...

IND vs AUS 2023 : बारिश के कारण रुक सकता है मैच, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs AUS 2023 : गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में आज शाम  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। ये मैच आज शाम सात बजे से खेला जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है। इस मैच को भी जीतकर टीम इंडिया चाहेगी कि सीरीज को जीत ले। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टी20 मुकाबला टीवी पर आप स्पोर्ट्स 18 के चैनल स्पोर्ट्स 18 एचडी में देख सकते हैं। इसके अलावा आप कलर्स सिनेप्लेक्स में भी तीसरा टी20 मैच देख सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी पर आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

IND vs AUS 2023 : बारिश के कारण रुक सकता है मैच

कैसा रहेगा गुवाहाटी पिच का हाल

बरसापारा स्टेडियम की पिच स्लो मानी जाती है, लेकिन यहां हुए आखिरी इंटरनैशनल मैच में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिली थी। यहां अक्टूबर-2022 में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच हुए टी20 मैच में कुल 400 से ज्यादा रन बने थे। ऐसे में आज भी बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। वहीं पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को गुवाहाटी में मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश खलल नहीं डालेगी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टु हेड

  • कुल मैच 28
  • भारत जीता 17
  • ऑस्ट्रेलिया जीता 10
  • नो रिजल्ट 1

कैसा रहेगा मौसम का हाल

AccuWeather के अनुसार, 28 नवंबर को गुवाहाटी में दिन साफ रहने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे के आसपास खेल शुरू होने पर अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि रात 10:30 बजे के आसपास तापमान गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा। ओस दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा पहुंचा सकती है

IND vs AUS 3rd T20 : ऑस्ट्रेलिया के रंग में होगा भंग, गुवाहाटी में आज बरसेंगे रन

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular