Sunday, November 10, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनIleana DCruz: इलियाना डिक्रूज ने शेयर कि अपनी मदरहुड फीलिंग्स, बोलीं- ‘एक...

Ileana DCruz: इलियाना डिक्रूज ने शेयर कि अपनी मदरहुड फीलिंग्स, बोलीं- ‘एक धुंधला-सा सपना लगता है’

Ileana DCruz: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। इलियाना इन दिनों अपना अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने इसी साल 1 अगस्त को बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने कोआ फीनिक्स डोलन रखा हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेगनेंसी को लेकर बात की है और मदरहुड एक्सपीरियंस भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उनके लिए यह सबकुछ किसी धुंधले सपने जैसा है और उनके लिए सबकुछ बहुत खूबसूरत है।

ezgif.com gif maker 45 1

इलियाना ने की अपने फैंस से बातचीत

आपको बता दें कि इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए क्वेश्चन-आंसर सेशन चलाया और अपने फैंस से बात की। इस दौरान किसी ने उनसे पूछा, ‘प्रेगनेंसी पर आपका पहला रिएक्शन कैसा था और अब कैसा महसूस होता है?’ इसपर जवाब देते हुए इलियाना ने अपने प्रेगनेंसी टेस्ट की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘एक साल पहले पता चला कि मैं प्रेगनेंट हूं, और यह सबसे अनरियल, यकीन न होने वाला इमोशनल मूमेंट था। अभी भी अपने छोटे प्यारे बेटे को पकड़ना बहुत सररियल लगता है। यह एक बड़े, धुंधले-से सपने जैसा लगता है।’

ezgif.com gif maker 46

 हॉस्पिटल बेड से अपनी मां के साथ शेयर की फोटो

गौरतलब है कि एक और फैन ने इलियाना से उनकी उस फीलिंग को लेकर सवाल किया जो उन्हें अपने बच्चे को देखकर महसूस हुई। फैन ने पूछा- ‘जब आपने अपने बच्चे को पहली बार देखा तो आपको कैसा लगा? क्या उस वक्त आपकी मां आपके साथ थीं?’ इसपर इलियाना ने हॉस्पिटल बेड से अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा- ‘मेरी मां मेरी प्रेगनेंसी, डिलीवरी और मदरहुड के पूरी प्रॉसेस के दौरान मेरे साथ रहीं। सच कहूं तो मैं उन्हें पाकर बहुत लकी हूं। पहली बार जब आप अपने बच्चे को देखते हैं तो वाकई में कुछ भी आपको तैयार नहीं करता है। यह बस बहुत जबरदस्त और खूबसूरत था।’

 

 

- Advertisment -
Most Popular