Thursday, March 20, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलICC Champions Trophy: ICC ने पीसीबी को किया बेनकाब, उसके अधिकारियों को...

ICC Champions Trophy: ICC ने पीसीबी को किया बेनकाब, उसके अधिकारियों को लेकर कह दी बड़ी बात

ICC Champions Trophy: भारतीय टीम ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में उसने विपक्षी टीम न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ 12 साल बाद इस खिताब को अपने नाम किया है। इससे पहले साल 2013 में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालांकि, इंडिया के दुबई में मैच खेलने को लेकर विवाद भी देखने को मिला। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के समापन के बाद दुबई में अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एक भी अधिकारी नहीं देखा गया, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया। अब इस पर आईसीसी ने सफाई दी।

आईसीसी ने पीसीबी को किया बेनकाब

इस पर आईसीसी (ICC) ने अब सफाई दी है। आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा कि पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी अनुपलब्ध थे और उन्होंने दुबई की जर्नी नहीं की। मेरे अनुसार बोर्ड के अधिकारियों को ही प्रेजेंटेशन सेरेमनी के लिए बुलाया जा सकता है। पीसीबी से कोई पदाधिकारी इसके लिए उपलब्ध नहीं था। वे (पीसीबी) मेजबान थे, उन्हें वहां होना चाहिए था।

आईसीसी के इस बयान से ये साफ हो गया है कि पीसीबी के अधिकारी सुमैर अहमद दुबई नहीं गए थे और उन्हें स्टेडियम में होने के बावजूद सेरेमनी के लिए नहीं बुलाया गया। गौरतलब है कि पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद मैदान में मौजूद थे लेकिन उन्हें समारोह में नहीं बुलाया गया। वह टूर्नामेंट के डायरेक्टर भी हैं।

शोएब अख्तर ने भी उठाए थे सवाल

बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर ने भी एक्स पर वीडियो जारी अहम सवाल उठाया था। उस वीडियो के जरिए उन्होंने ये सवाल किए थे कि क्यों किसी पीसीबी के अधिकारी को सेरेमनी के दौरान नहीं बुलाया गया। मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन टीम इंडिया के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के अनुसार दुबई में खेले गए और भारतीय टीम ने ट्रॉफी भी अपने नाम की।
- Advertisment -
Most Popular