Sunday, April 27, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलGT vs MI Pitch/Weather Report: मैच से पहले जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम...

GT vs MI Pitch/Weather Report: मैच से पहले जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट और अहमदाबाद में मौसम का हाल

GT vs MI Pitch/Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का नौवां मुकाबला आज अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों को जीत की तलाश है। मुंबई को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं गुजरात को हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स (PBKS)ने हराया था। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए मैच से पहले जान लेते हैं कैसी होगी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच तथा अहमदाबाद में मौसम का हाल?

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट | GT vs MI Pitch Report

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, जो अपनी बल्लेबाजी के अनुकूल पिच के लिए जाना जाता है। यहां की उछाल और गति के चलते एक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। यह पिच आक्रामक बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। हालांकि, मैच के अंतिम चरण में पिच धीमी होने लगेगी, जिससे स्पिनरों को कुछ सहायता मिल सकती है।

गौरतलब है कि इस स्टेडियम में लाल और काली मिट्‌टी दोनों से बनी हुई पिच हैं। लाल मिट्‌टी की पिच अच्छा उछाल देती है, जिससे बल्लेबाजों शॉट्स खेलने में आसानी होती हैं। वहीं, काली मिट्‌टी की पिच पर उछाल तो सामान्य होता है, लेकिन यह स्पिनरों को मदद करती है

नरेंद्र मोदी पिच पर आंकड़ों की बात करें तो इस स्टेडियम में अब तक 37 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 16 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 मैच जीते हैं। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन है।

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज | GT vs MI Weather Report

अहमदाबाद में मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है, जिससे पूरे मैच के दौरान किसी भी बारिश की बाधा नहीं आएगी। तापमान 31 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि आर्द्रता लगभग 11 फीसदी होगी। इसके अलावा, बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे मुकाबला बिना किसी रुकावट के संपन्न होने की उम्मीद है।

- Advertisment -
Most Popular