Monday, April 21, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलIPL 2025 CSK vs RCB: RCB के खिलाफ मैच से पहले CSK...

IPL 2025 CSK vs RCB: RCB के खिलाफ मैच से पहले CSK का 13 करोड़ रुपये वाला स्टार चोटिल, पूरे सीजन से बाहर होने का खतरा

IPL 2025 CSK vs RCB: RCB के खिलाफ आज के मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना आज भी मैदान पर नहीं दिखेंगे। सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग मैच से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मथीशा पथिराना अभी भी चोट से उबर रहे हैं और उसके मैच में हिस्सा लेने की संभावना नहीं है। गौरतलब है कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को सीएसके ने आईपीएल 2025 के लिए 6,400 प्रतिशत ज्यादा कीमत पर रिटेन किया है। उनकी कीमत 20 लाख रुपये से बढ़कर 13 करोड़ रुपये हो गई है।

पिछले सीजन उनके आंकड़ें काफी शानदार

उनके आंकड़ों की बात करें तो चेन्नई के प्रमुख गेंदबाजों में से एक पाथिराना ने पिछले सीजन में 6 मुकाबलों में 13 विकेट झटके थे। लेकिन इस सीजन की शुरूआत से पहले ही वह चोटिल हो गए हैं। हालांकि ये चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर अभी कुछ साफ जानकारी नहीं है। वह चेन्नई के हैल्थ कैंप में हैं। हालांकि, उनके ना होने से टीम में ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि चेन्नई की टीम में पर्याप्त गेंदबाजी विकल्प मौजूद हैं।

चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन करते आए हैं पाथिराना

बता दें कि मतिशा पथिराना 22 साल के श्रीलंकाई गेंदबाज हैं और पिछले कुछ समय से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे हैं। वह चेन्नई के लिए शानदार गेंदबाजी करते आए हैं। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के पास खलील अहमद, सैम करन, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज और कमलेश नगरकोटी जैसे तेज गेंदबाज हैं, लेकिन मतिशा पथिराना की कमी पूरी करना इन गेंदबाजों के लिए आसान नहीं रहेगा।

ये भी पढ़ें: IPL 2023, GT vs CSK Final Match Details, Fantasy Dream 11 Team

- Advertisment -
Most Popular