Saturday, July 27, 2024
HomeIPLGautam Gambhir ने BCCI को दी चेतावनी, बोले- '....IPL शॉर्टकट नहीं बनना...

Gautam Gambhir ने BCCI को दी चेतावनी, बोले- ‘….IPL शॉर्टकट नहीं बनना चाहिए’

Gautam Gambhir: भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने बीसीसीआई को एक चेतावनी दी है। दरअसल, उन्होनें भारतीय चयनकर्ताओं पर तंज कसते हुए कहा है कि फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग युवाओं के लिए भारतीय प्रवेश का मार्ग नहीं बनना चाहिए। गौरतलब है कि गौतम गंभीर फिलहाल केकेआर के मेंटॉर की भूमिका निभा रहे हैं जहां उनकी टीम क्वॉलिफायर मैच खेल रही है। इससे पहले केकेआर की टीम संघर्ष कर रही थी लेकिन गंभीर के आते ही टीम ने काफी कमाल का प्रदर्शन किया है।

इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर ने कही ये बात

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होनें कहा कि, ‘आज के दौर में जब मैं अंतरराष्ट्रीय टी20 टीमों को देखता हूं और भारत के विरुद्ध खेलने की बात आती है तो दो-तीन टीमों के अलावा मुझे अधिक टक्कर देने वाली टीमें नहीं दिखती हैं। बहुत सी टीमें भारत की मजबूती की बराबरी नहीं कर सकती हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि आज के समय आईपीएल अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की तुलना में कहीं अधिक प्रतिस्पर्धी हो गया है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे घरेलू खिलाड़‍ियों का स्तर बढ़ा है। वे जिस तरह से आईपीएल खेलना चाहते हैं, जिस तरह से वे टी20 क्रिकेट को लेकर तैयारी करते हैं मुझे लगता है कि उनका अधिक ध्यान टी20 क्रिकेट खेलने पर है।’

बीसीसीआई के तरफ से कोच बनने का ऑफर

बता दें कि गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाया है। उन्होनें अपनी बल्लेबाजी से कई अहम मैच जिताए हैं। हालांकि, अब वह फ्रेंचाइजी के लिए मेंटॉर की भूमिका निभा रहे है। हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें बीसीसीआई की तरफ से कोच बनने का ऑफर भी दिया था। हालांकि, खबर की पुष्टी अभी तक नही हो पाई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही कोई इसको लेकर खबर सामने आ सकती है।

ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir vs S Sreesanth : लाइव मैच में भिड़ गए दो पूर्व क्रिकेटर, विराट कोहली का भी हुआ जिक्र

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular