Thursday, March 20, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलECB Pope Francis controversy: आखिर क्यों ECB को पोप से मांगनी पड़ी...

ECB Pope Francis controversy: आखिर क्यों ECB को पोप से मांगनी पड़ी माफी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

ECB Pope Francis controversy: 88 वर्षीय और गंभीर रूप से बीमार पोप फ्रांसिस के ट्वीट पर कमेंट करने के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को माफी मांगनी पड़ी है। दरअसल, पोप ने ऐशेज को लेकर एक ट्वीट किया था जिसके जवाब में ईसीबी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “पोप को भी एशेज बहुत पसंद है।” ईसीबी की टिप्पणी पर कुछ लोगों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। वहीं, कुछ लोगों ने पोप के गंभीर स्वास्थ्य को देखते हए इसे अनुचित ठहराया।

पोप के एक पोस्ट पर ईसीबी ने किया था कमेंट

दरअसल, पोप ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “ऐशेज हमें याद दिलाती है कि हम कौन हैं, जो हमारे लिए अच्छा है। यह हमें हमारी जगह पर रखती है, हमारी संकीर्णता के खुरदरे किनारों को चिकना करती है, हमें वास्तविकता में वापस लाती है, और हमें एक-दूसरे के प्रति अधिक विनम्र और खुला बनाती है। हममें से कोई भी भगवान नहीं है; हम सभी एक यात्रा पर हैं।”

ईसीबी ने कमेंट करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज का उदाहरण दिया, जिसे “एशेज” के नाम से जाना जाता है। ईसीबी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “पोप को भी एशेज बहुत पसंद है।”

ईसीबी ने पोप से मांगी माफी

अब ईसीबी (England Cricket Board) ने माफी मांग ली है। उसके एक प्रवक्ता ने कहा, “यह एक गलत तरीके से किया गया पोस्ट था और इसे तुरंत हटा दिया गया। हम किसी भी अपराध के लिए क्षमा चाहते हैं।” बता दें कि पोप फ्रांसिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टव रहते हैं। अक्सर अपने अनुयायियों के साथ आस्था, ज्ञान और प्रोत्साहन के संदेश साझा करते हैं।

ये भी पढ़ें: Sanath Jayasuriya: सनथ जयसूर्या को मिली बड़ी जिम्मेदारी, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बनाया हेड कोच

- Advertisment -
Most Popular