Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान ने कांग्रेस पार्टी के अंदर हलचल मचा दी है। दरअसल, कांग्रेस नेता ने शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा बयान दिया जिससे उनकी पार्टी के नेता नाराज हो गए हैं। राहुल ने कहा, मैं कांग्रेस पार्टी का मेंबर हूं और स्टेज से मैं ये कहना चाहता हूं कि गुजरात को कांग्रेस पार्टी रास्ता नहीं दिखा पा रही है। उन्होंने आगे कहा, गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं।
Rahul Gandhi के बयान ने मचाया हड़कंप
राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि गुजरात में कांग्रेस के संगठनों में कई तरह का विभाजन है। उन्होंने कहा कि ‘एक जनता की इज्जत करता है, जनता के मुद्दों के लिए आवाज उठाता है, उसके दिल में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है। दूसरा गुट जनता की इज्जत नहीं करता है। इसके लोग भाजपा से मिले हुए हैं।’
राहुल गांधी ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी में नेताओं की कमी नहीं है। बब्बर शेर हैं, लेकिन पीछे से चेन लगी है और बब्बर शेर बंधे हुए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि ‘पहला काम हमें ये करना है कि हमें पार्टी के भीतर जो गुटबाजी है, उसे अलग करना है और इसके लिए 20-30 लोगों को निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए।’
महिला दिवस की शुभकामनाएं दी
बता दें कि इससे पहले राहुल ने अहमदाबाद के ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में महिला कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। राहुल ने कहा कि ‘कल वरिष्ठ नेताओं, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता हुई बहाल, मोदी सरकार को लगा बड़ा झटका