India’s Got Latent पर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने राष्ट्रीय महिला आयोग से माफी मांग ली है। यह लिखित में माफी मांगी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर और अपूर्वा ने अपने बयान पर खेद जताया और खेद व्यक्त किया। इस मामले में आयोग ने शो के आयोजकों और अन्य शामिल लोगों जिसमें समय रैना, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी शामिल थे, को भी तलब किया था।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शुक्रवार को दी जहां उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कार्यक्रम में की गई उनकी टिप्पणियां ‘‘कतई स्वीकार्य नहीं’’ हैं। दरअसल, शुक्रवार को महिला आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एनसीडब्ल्यू चेयरपर्सन ने कहा, ‘चार लोग आयोग के समक्ष पेश हुए, जिसमें तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा, अपूर्व मुखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया शामिल रहे।’
विजया राहतकर आगे कहती हैं, ‘आयोग ने स्पष्ट किया है कि गलत भाषा के इस्तेमाल को बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन सभी लोगों ने भी अपनी टिप्पणियों पर खेद व्यक्त किया है और कहा कि उन्हें इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी। साथ ही उन्होंने लिखित माफी भी पेश की है। साथ ही कहा है कि यह पहली और आखिर बार है, ऐसी गलती अब नहीं होगी। रणवीर अल्लाहबादिया ने कहा है कि वह महिलाओं के प्रति सम्मान से बात करेंगे।’
पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी कर बुरे फंसे
बता दें कि यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी की थी। 8 फरवरी को जब ये एपिसोड रिलीज किया गया तो शो विवादों से घिर गया। शो के पेनल समेत शो से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ मुंबई और असम समेत कई राज्यों में शिकायतें दर्ज हुईं। साइबर सेल ने तत्काल कार्यवाही करते हुए शो का कंट्रोवर्शियल एपिसोड डिलीट करवा दिया। इसके कुछ समय बाद साइबर सेल के निर्देश में समय रैना ने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए
ये भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia पर खूब बरसा सुप्रीम कोर्ट, पर गिरफ्तारी पर दे दी राहत