Saturday, July 27, 2024
HomeसंपादकीयSocial Media : इससे परिवार के सदस्यों के साथ वार्ता और मिलने...

Social Media : इससे परिवार के सदस्यों के साथ वार्ता और मिलने का समय कम हो गया है

Social Media : आधुनिक युग में सोशल मीडिया ने हमारे जीवन को नए रूप में समृद्धि और जुड़ाव से भर दिया है। लेकिन इसके साथ ही एक समस्या भी आ गई है  और वो है ” अपनों से कम संवाद और या कहें कि ” अपनो से दूरी “। यह तबादला ऐसा है जैसे हम सभी एक बड़े चक्रव्यूह में फंस गए हों, जिससे हमारा समय सभी दिशाओं में बाँटा जा रहा है, लेकिन परिवार के साथ समय कम हो रहा है। इसका एक प्रमुख कारण समय की कमी भी है। आजकल की भागती और दौड़ती जिंदगी में हर किसी के पास समय की कमी है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता। सोशल मीडियो जो हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। सोशल मीडिया के जरिये हम दूर बैठे अपने दोस्त, परिवार या अपने जानने वालों के करीब तो हो गए है पर इसन हमारे घर में ही हमें अपने से कहीं – कहीं दूर करने में अहम भूमिका निभाई है। सोशल मीडिया खराब चीज न हीं है पर इस बात से भी नकारा नहीं जा सकता कि इसके चक्कर में हमारा समय बहुत बर्बाद भी होता है। हमेशा फोन पर लगे रहना और घर में ही रहकर घरवालों से कम बातचीत करना के नकारात्मक प्रभाव भी आए दिन देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया के कारण हम अब अधिकांश समय व्यक्तिगत बातचीत से दूर रहते हैं।

 

Social Media Management - Komson

 

ये भी पढ़ें :  Digital Literacy : ये एक महत्वपूर्ण कौशल बन चुका है

 

परिवार के सदस्यों के साथ वार्ता और मिलने का समय कम हो गया है, जिससे जबानी तकरारें बनती जा रही हैं। सोशल मीडिया के जरिए हम दुनिया भर में चर्चा में रहते हैं, लेकिन यही बात हमें अपने घर के सदस्यों के साथ रहते हुए कमजोर कर देती है। सामाजिक मीडिया का इस्तेमाल करने के चलते हम अपने करीबी संबंधों से दूर होते जा रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया से निकला हुआ समय हमारे विश्राम और मनोरंजन के लिए समय को भी कम कर रहा है। विश्राम की जगह हम अब अक्सर फ़ोन और टैबलेट की दुनिया में खो जाते हैं। सोशल मीडिया का सही उपयोग करना महत्वपूर्ण है, लेकिन हमें यह भी याद रखना चाहिए कि हमारे परिवार समय में भी अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। हमें चाहिए कि हम सोशल मीडिया का सही तरीके से इस्तेमाल करें और परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को महत्वपूर्णता दें। यह हमें अधिक आत्म-संवाद और सजग जीवन की दिशा में मदद करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular