Saturday, July 27, 2024
Homeस्वास्थ्यलाइफस्टाइलPancreatitis में सूजन को न करें इग्नोर, जानिए नेचुरल उपचार

Pancreatitis में सूजन को न करें इग्नोर, जानिए नेचुरल उपचार

Pancreatitis Natural Remedies : मानव शरीर में कई ऐसे ऑर्गन है जिन पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता। ऐसा ही एक ऑर्गन है पैंक्रियाज। शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में इसका अहम रोल होता है। इसमें गड़बड़ी होने से मोटापा और शुगर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं।

पैंक्रियाज के मुख्य दो काम होते हैं। पहला है पाचन को दुरुस्त रखने के लिए एन्जाइम्स को रिलीज करना। दूसरा है शरीर में इंसुलिन हार्मोन बनाना और शुगर लेवल को कंट्रोल रखना। पैंक्रियाज में सूजन बढ़ने से शरीर में कई परेशानियां बढ़ने लगती हैं। इसलिए समय रहते इसके (Pancreatitis) लक्षण पहचानना बहुत जरूरी है।

पैनक्रिएटिक कैंसर का भी है खतरा

r17 7

पैंक्रियाज (Pancreatitis) में सूजन आने से सबसे ज्यादा असर ब्लड शुगर लेवल पर पड़ता है। सूजन के कारण पैंक्रियाज शरीर में जरूरी इंसुलिन नहीं बना पाता है। इंसुलिन की कमी से खून में ग्लूकोज़ की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे मरीज को डायबिटीज होने का खतरा बढ़ जाता हैं। बता दें कि पैंक्रियाज में लम्बे समय तक सूजन बने रहने से पैनक्रिएटिक कैंसर भी हो सकता हैं।

पैंक्रियाटाइटिस के लक्षण

r19 7

  • पेट में हर समय दर्द रहना
  • कमजोरी और थकान महसूस होना
  • एसिडिटी और कब्ज की समस्या
  • बुखार आना

पैंक्रियाज (Pancreatitis) में सूजन की वजह

r16 10

  • गलत खानपान और लाइफस्टाइल
  • गॉल ब्लैडर में स्टोन
  • शरीर में कैल्शियम जमा होना

पैंक्रियाज (Pancreatitis Natural Remedies) में सूजन कम करने के नेचुरल उपाय

r18 6

  • स्मोकिंग, धूम्रपान, अल्कोहल और तम्बाकू के सेवन से बचें
  • हरी सब्जियां खाएं
  • डाइट में विटामिन और आयरन की मात्रा को बढ़ाएं
  • मोटापा घटाएं
  • मौसमी फल का करें सेवन

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular