Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, चहल का उनकी पत्नी और एक्ट्रेस धनश्री से रिश्ता टूट चुका है। कथित तौर पर दोनों ने शादी के 5 साल बाद अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। इस बीच इस रिश्तें ने एक नया मोड़ ले लिया है। दरअसल, धनश्री के फैंस ने पाया कि उन्होंने चहल के साथ अपनी डिलीट की गई तस्वीरें री-स्टोर कर ली हैं। धनश्री ने कई सारी तस्वीरों को अनअर्काइव किया है। इसके अलावा धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक मैसेज शेयर किया।
Dhanashree Verma ने स्टोरी शेयर कर कही दिल की बात
दरअसल, धनश्री ने अपनी स्टोरी पर अंग्रेजी में लिखे एक कोटेशन को शेयर किया। इस कोट में लिखा है कि, ‘औरतों को ब्लेम करना हमेशा से एक फैशन रहा है।’ इस इंस्टा स्टोरी से धनश्री ने इशारों में ही यह बताने की कोशिश किया है कि सिर्फ उन्हें ही इस तलाक के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।
मालूम हो कि पिछले साल धनश्री ने चहल के साथ अपनी सभी तस्वीरें और वीडियो को आर्काइव कर दिया था, जिससे दोनों के बीच दरार या अलगाव की अफवाहों को बल मिला। यहां तक कि 2020 की उनकी शादी की तस्वीरें भी अब उनके अकाउंट पर नहीं थीं। सोमवार को पोस्ट फिर से दिखाई देने लगे। जिसका मतलब है कि धनश्री ने उन्हें अनअर्काइव कर दिया था।
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चहल आरजे महावश के साथ हुए थे स्पॉट
गौरतलब है कि हाल ही में क्रिकेटर को एक लड़की के साथ देखा जा रहा है, जो उनकी करीबी दोस्त आरजे महावश हैं। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी चहल और महावश साथ बैठकर मैच देखते हुए देखा गया। युजवेंद्र चहल के साथ नजर आने के बाद से ही आरजे महावश के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है। इसी के बाद धनश्री का यह पोस्ट सामने आया है।
ये भी पढ़ें: Yuzvendra-dhanashree Divorce : मोहम्मद सिराज के साथ धनश्री का फोटो वायरल, चहल के लिए आई नई मुसीबत !