Monday, January 13, 2025
MGU Meghalaya
HomeअपराधDelhi Police ने पकड़ा 78 किलो गांजा, मार्केट में कीमत 40 लाख,...

Delhi Police ने पकड़ा 78 किलो गांजा, मार्केट में कीमत 40 लाख, दो गिरफ्तार

Delhi Police : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग तसकरों पर फिर एक बार कड़ा प्रहार किया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में 78.500 किलोग्राम उच्च क्वालिटी की ड्रग्स के साथ दो ड्रग तस्करों को दबोचा है. ये दोनों ही ड्रग तस्कर दिल्ली के ही रहने वाले हैं. इनका नाम मो. अकमल और रोहित कुमार बताया गया है. मोहम्मद अकमल दिल्ली के मंडावली का रहने वाला है और रोहित कुमार दिल्ली के सुल्तानपुरी का है.

पुलिस ने बताया है कि मो. अकमल कई वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है और दिल्ली-एनसीआर में थोक और खुदरा वितरण के लिए आंध्र प्रदेश से गांजा की बड़ी खेप अक्सर मंगवाता था. वहीं पकड़े गए रोहित कुमार को लेकर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वो ड्रग तस्करी में शामिल होने से पहले वह पावर मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम करता था.

Delhi Police

बताया गया कि वो अवैध व्यापार में शामिल एक स्थानीय परिचित के संपर्क में आया और सिंडिकेट में शामिल हो गया. पुलिस ने बताया कि अकमल और रोहित ने बरामद किए गए गांजे को अपने वाहन के भीतर विशेष रूप से डिजाइन किए गए डिब्बे में छिपाया था और इन्हें 78.540 किलोग्राम बढ़िया गुणवत्ता वाले गांजे के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है. इस मामले में मिली जानकारी के पुलिस को इन गांजा तस्करों के बारे में विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी जिसके जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 के राधा स्वामी सत्संग व्यास के नजदीक रणनीतिक रूप इन गांजा तस्करों को दबोचा.

ये भी पढ़े : Cyber Crime को लेकर UGC ने जारी किया अलर्ट, 126 पन्नों की हैंडबुक की जारी

इस ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच की डीसीपी सतीश कुमार के देखरेख में रविंदर कुमार राजपूत एसीपी, इंस्पेक्टर पवन सिंह, एसआई कुलदीप सिंह, एसआई अनुज छिकारा, एसआई रविंदर, एएसआई ओम, एचसी रविंदर, एचसी पवन, कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल अशोक और कांस्टेबल काजल आदि ने बेहतरीन काम किया है. पुलिस ने दोनों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है. आपको ये भी बता दे कि दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के निर्देश पर दिल्ली पुलिस इन दिनों “2027 तक नशा मुक्त दिल्ली” अभियान चला रही है और ड्रग्स और नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. दिल्ली से हमारे संवादाता अनिल गुप्ता की रिपोर्ट

- Advertisment -
Most Popular