Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधदिल्ली: मामूली प्रॉपर्टी विवाद में चली गोलियां, युवक की मौके पर मौत

दिल्ली: मामूली प्रॉपर्टी विवाद में चली गोलियां, युवक की मौके पर मौत

राजधानी में प्रॉपर्टी विवाद में शनिवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल, हमलावरों ने प्रॉपर्टी डीलर पर गोली चलाई थी लेकिन गोली उसके दोस्त योगेश को जा लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए हमलावरों की पहचान कर ली है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

देर रात दफ्तर में घुसकर किया हमला

जानकारी के मुताबिक यह मामला शनिवार रात 8.35 बजे दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 22 में स्थित लक्ष्मी प्रॉपर्टी के ऑफिस में हुआ। यहां देर रात कुछ हमलावरों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर लक्ष्मी प्रॉपर्टीज के कार्यालय में देर रात अचानक से आ धमके और उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर पर गोली चला दी लेकिन गोली डीलर को ना लगकर उसके दोस्त योगेश की गर्दन पर जा लगी।

यह भी पढ़ें: यूपी: सो रहे किसान की निर्मम हत्या, आरोपियों ने हत्या के बाद…

जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, घायल युवक को अग्रसेन अस्पताल ले जाया जा चुका था। अस्पताल में योगेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बेगमपुर निवासी योगेश के रूप में की गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

छोटे से विवाद में चली गोलियां

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद सागर जोकि प्रॉपर्टी डीलर है अपने परिवार के साथ मुबारकपुर डबास इलाके में रहते हैं। वह अपने पिता और छोटे भाई के साथ प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। उसकी प्रॉपर्टी की दुकान रोहिणी सेक्टर 22 में स्थित है। दुकान का नाम लक्ष्मी प्रॉपर्टीज है। सागर ने पुलिस को बताया कि उसका प्रेम नगर में प्रॉपर्टी का काम करने वाले उमा शंकर नाम के व्यक्ति से काफी समय से विवाद चल रहा था ।इसी दौरान उनका एक झगड़ा भी हुआ था।

वहीं शनिवार की रात को उमा शंकर के साथ शामिल लाला और आकाश 5-6 युवकों के साथ दफ्तर में आए थे। उस समय दफ्तर में सागर के अलावा उसका छोटा भाई जतिन और दोस्त योगेश, राहुल और रोबिन भी मौजूद थे। हमलावरों के हाथ में बंदूक, लाठी-डंडे थे। पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में महिला डॉक्टर की हत्या से सनसनी! बॉयफ्रेंड ने चाकुओं से गोदकर मार डाला, फिर फेसबुक पर लिखा…

- Advertisment -
Most Popular