Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है. लेकिन चुनाव नतीजों के बाद अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा. इसी बीच एक सूत्र ने दावा किया है दिल्ली के मुख्यमंत्री भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता होंगे . इस सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि दिल्ली में सीएम चुन लिया गया है और 19 फरवरी को विधायक दल की मीटिंग में विजेंद्र गुप्ता के नाम का ऐलान दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर किया जाएगा.
दावा किया गया है कि विजेंद्र गुप्ता को पार्टी ने मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है. बता दे कि दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम पर लगातार असमंजस बना हुआ है. मुख्यमंत्री की रेस में अब तक कई नाम सामने आ चुके है लेकिन अब जब कल दिल्ली में भाजपा विधायक दल की बैठक होने जा रही है तो इससे पहले एक सूत्र ने विजेंद्र गुप्ता के नाम पर फाइनल मुहर लगने की बात कही है.
बता दे कि कल तक मुख्यमंत्री की रेस में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का नाम सामने आ रहा था पर सूत्रों ने दावा किया है कि पार्टी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. सूत्रों का कहना है कि भाजपा ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के अध्यक्ष रहते हुए दिल्ली में 27 साल बाद वापसी की है और पार्टी उन्हें इसका इनाम जरूर देगी. सूत्रों का दावा है कि पार्टी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है या फिर कोई प्रमुख पद सौंप सकती है.
बता दे कि दिल्ली में इस समय हर कोई ये जानने को उत्सुक है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा लेकिन इसी बीच जब 19 फरवरी को दिल्ली में भाजपा विधायक दलों की बैठक होने जा रहा है तो उससे पहले विजेंद्र गुप्ता का नाम दिल्ली के सीएम के तौर पर फाइन हो जाने का दावा एक सूत्र ने किया है.
ये भी पढ़ें : Delhi CM Name: दिल्ली में सीएम के नाम पर सस्पेंस खत्म, 19 फरवरी को होगा ऐलान
बात अगर विजेंद्र गुप्ता की करें तो विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. तीसरे बार विधायक बने विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रहे हैं और उनका राजनीतिक करियर उम्दा रहा है. वे 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में भी उस समय जीत हासिल करने में कामयाब रहे है जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही थी.
इसके साथी ही विजेंद्र गुप्ता दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. ऐसे में फिर एक बार आपको दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर चल रही असमंजस के बीच बताते चले कि नाम न बतान की शर्त पर दावा किया है कि दिल्ली भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री होंगे और कल विधायक दल की मीटिंग में उनके नाम का ऐलान होगा.