Team India Prize Money: 7 सालों के बाद खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने खिताबी जीत दर्ज की। इस जीत को पूरे भारत में खूब सेलिब्रेट किया गया। अब बीसीसीआई ने खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। ये प्राइज मनी खिलाड़ियों, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ और मेन्स सिलेक्शन कमेटी के सदस्यों में बांटी जाएगी। बताया गया है कि स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों को 3-3 करोड़, हेड कोच को 3 करोड़ और सपोर्टिंग स्टाफ को 50-लाख रुपये मिलेंगे।
रोहित एंड कंपनी के लिए बीसीसीआई का इनाम
दरअसल, बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी का ऐलान कर रोहित एंड कंपनी को खुशखबरी दे दी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताबी जीत पर रोहित शर्मा की टीम पर करोड़ों रुपये की बारिश हुई। बीसीसीआई ने इसका अपडेट अपने सोशल मीडिया पर दिया है। बोर्ड ने अपने बयान में आगे कहा, ‘बीसीसीआई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए प्रसन्न है। खिलाड़ियों, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ और सेलेक्शन कमेटी के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए इस इनाम का ऐलान किया जा रहा है।’
वहीं, भारत के प्रदर्शन से बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी काफी खुश हैं। चैंपियंस ट्रॉफी विनर टीम के लिए कैश प्राइज का ऐलान करते हुए रोजर बिन्नी ने कहा, बैट टू बैक आईसीसी का खिताब जीतने काफी खास है। इससे पता चलता है कि विश्व स्तर पर टीम इंडिया किस समर्पण के साथ खेल रही है।
भारतीय टीम पर पैसों की बारिश
गौरतलब है कि चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम को 2.4 मिलियन अमेरिका डॉलर यानी करीब 19.5 करोड़ रुपये मिले थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इनामी राशि में पिछली बार की तुलना में 53 प्रतिशत का इजाफा किया था। इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि बढ़कर 6.9 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) हुई थी।