Monday, April 21, 2025
MGU Meghalaya
HomeIPLDigvesh Rathi को महंगा पड़ा उनका सेलिब्रेशन, BCCI ने दी कड़ी सजा,...

Digvesh Rathi को महंगा पड़ा उनका सेलिब्रेशन, BCCI ने दी कड़ी सजा, लगाया भारी जुर्माना

Digvesh Rathi: आईपीएल 2025 के 13वां मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को आसानी से हरा दिया। उसने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया। हालांकि, लखनऊ के युवा गेंदबाज दिग्वेश राठी इस मैच के दौरान चर्चा में रहे क्योंकि प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद गेंदबाज दिग्वेश के जश्न मनाने के तरीके पर सवाल उठे। अब बीसीसीआई ने दिग्वेश पर सख्ती दिखाई है।

बीसीसीआई ने लिया तगड़ा एक्शन

दरअसल, अब बीसीसीआई ने दिग्वेश राठी पर तगड़ा एक्शन लिया है। बीच मैदान पर प्रियांश आर्य को जश्न मनाकर उन्हें चिढ़ाने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। साथ ही लखनऊ बनाम पंजाब के बीच हुए मैच के दौरान आचार संहिता का अपमान करने के लिए दिग्वेश राठी को एक डिमेरिट अंक भी मिला है। आईपीएल द्वारा मंगलवार देर रात जारी में बयान कहा गया, “लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर उनके मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उन्हें मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला है।”

बयान में आगे लिखा, “दिग्वेश सिंह ने आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का दोषी पाया गया है और मैच रेफरी की सजा को मान लिया। आचार संहिता के स्तर 1 उल्लंघनों के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।”

Digvesh Rathi का इस सीजन प्रदर्शन

इस सीजन उनके प्रदर्शन की बात करें तो दिग्वेश राठी आईपीएल में अभी तक 3 मैच खेले हैं और 5 विकेट चटकाया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में दाएं हाथ के स्पिनर ने अपने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। मालूम हो कि आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था।
- Advertisment -
Most Popular