Monday, December 2, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनBigg Boss 17: मन्नारा चोपड़ा की वजह से आई अंकिता और विक्की...

Bigg Boss 17: मन्नारा चोपड़ा की वजह से आई अंकिता और विक्की के रिश्ते में खटास, एक्ट्रेस ने कहा- ‘अगर मैं भी सोच समझकर फैसला लेती तो ये नहीं होता’

Bigg Boss 17: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘Bigg Boss 17 इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ हैं। इस सीजन में एंटरटेनमेंट से लेकर जर्नलिज्म, बिजनेस और सोशल मीडिया से जुड़ी हस्तियां शो का हिस्सा बनी हैं। आए दिन शो में खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। वहीं अंकिता लोखंडे भी अपने पती विक्की जैन के साथ शो में नजर आ रही हैं।

दोनों के बीच आए दिन मनमुटाव देखने को मिलता हैं। इनके टॉक्सिक रिलेशनशिप को देखकर हर कोई शॉक्ड हो गया है। अंकिता और विक्की के बीच काफी बार भारी झगड़ा हो चुका है। वहीं इस एक बार फिर विक्की और अंकिता के बीच मनमुटाव देखने को मिला वहीं दोनों के बीच इस बार लड़ाई मन्नारा की वजह से हुई हैं।

bhjjhjhjkij

मन्नारा चोपड़ा को लेकर भिड़े विक्की- अंकिता

आपको बता दें कि बिग बॉस 17 के नए प्रोमो के अनुसार, अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन से मन्नारा चोपड़ा के साथ बढ़ती दोस्ती को लेकर उनसे पूछती नजर आ रही हैं और उनसे पूछती हैं कि क्या वह मन्नारा को पसंद करते हैं और उनके साथ अधिक समय बिताना पसंद करते हैं। विक्की उनसे पूछते है कि किसी से दोस्ती करने में क्या बुराई है।

बाद में, गार्डन एरिया में, विक्की अंकिता से कहते है कि वह हमेशा अपनी राय से उसके दोस्तों को दूर कर देती है। अंकिता ने गुस्से में उससे दोस्ती जारी रखने के लिए कहा और वो वहां से चली जाती हैं।

hghghjhjuuui

अंकिता ने गुस्से में विक्की को कही बड़ी बात

गौरतलब है कि किचन एरिया में दोनों एक बार फिर झगड़ने लगते हैं। लोखंडे विक्की से कहते है कि उसका उसे मारने का मन हो रहा है। विक्की ने जवाब देते हुए कहा कि इसीलिए शिक्षित होना जरूरी है। अंकिता उससे कहती है कि वह अपने लिए एक और पढ़ी-लिखी लड़की ढूंढ ले। वह आगे कहती हैं, “अगर मैं भी सोच समझकर फैसला लेती तो ये नहीं होता’।

इस पर एक्ट्रेस गुस्से में आ गईं और रोते हुए वहां से चली गईं। बाद में, अंकिता लोखंडे परेशान होकर रोने लगती हैं। जब विक्की अंकिता के पास आते हैं तो वह उसे बताती है कि उसके लिए उसका प्यार खत्म हो गया है। विक्की उसे बताता है कि उसने उससे शादी की है, उसका गुलाम नहीं।

- Advertisment -
Most Popular