Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनBhool Bhulaiyaa 3: इस दिन रिलीज होगा ‘भूल भुलैया 3’ का शानदार...

Bhool Bhulaiyaa 3: इस दिन रिलीज होगा ‘भूल भुलैया 3’ का शानदार ट्रेलर, 48 साल पुराने सिनेमाघर में किया जाएगा लॉन्च

Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कार्तिक ने अपनी कमाल की एक्टिंग की दम पर फैंस के दिलों में एक जगह बनाई हैं और अब वो लोगों के चहेते एक्टर बन गए हैं। वहीं इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा का केंद्र बनें हुए हैं।

इस फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी और विद्या बालन लीड रोल में नजर आएंगी। कार्तिक की इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया हैं।

Bhool Bhulaiyaa 3

इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

बता दें कि विद्या बालन और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के रिलीज होने का फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर आज यानि 9 अक्टूबर को जयपुर के एक 48 साल पुराने थिएटर में रिलीज किया जाएगा।

इस प्रतिष्ठित थिएटर का नाम राज मंदिर सिनेमा है। इसे ‘सिनेमा का मंदिर’ भी कहा जाता है। वहीं फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन समेत पूरी स्टारकास्ट मौजूदगी रहेगी। बता दें कि राज मंदिर, अपनी खूबसूरत वास्तुकला और समृद्ध सिनेमा इतिहास के लिए जाना जाता है, इस भव्य अवसर के लिए एकदम सही बैकड्रॉप है। इसलिए ये लॉन्च केवल ट्रेलर के बारे में नहीं है। ये फिल्म की विरासत और प्रशंसकों के प्रति उनके प्यार का जश्न है।

ये भी पढ़ें: Mallika Sherawat: मल्लिका शेरावत ने खींचे पैपराजी के कान, गलत नास से बुलाए जाने पर भड़की एक्ट्रेस

Bhool Bhulaiyaa 3

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

‘भूल भुलैया 3’ का टीज़र पहले ही फैंस के बीच धमाल मचा चुका है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फिल्म के तीसरे पार्ट को अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित किया गया है। जिसमें विद्या बालन ‘मंजुलिका’ के किरदार में और कार्तिक आर्यन ‘रूह बाबा’ के रोल में नजर आने वाले हैं।

इस बार टक्कर इन दोनों के बीच ही देखने को मिलेगी। बताते चलें कि कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की ये  फिल्म 1 नवंबर 2024 को दिवाली के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

- Advertisment -
Most Popular