
Alizeh Agnihotri: लाइमलाइट और पैपराजी का अटेंशन न मिलने पर अलीजेह अग्निहोत्री ने किया रिएक्ट, बोलीं- ‘मैं किसी स्टार की बेटी नहीं हूं इसलिए वो खुद मेरे पास नहीं आएंगे’
Alizeh Agnihotri: बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री अपनी अपकमिंग फिल्म फर्रे को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। अलीजेह इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। ये फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं इस दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म का जोरों शोरों से प्रमोशन करने में लगी हैं। हाल ही में अलीजेह ने लाइमलाइट न मिलने और पैपराजी का अटेंशन न मिलने को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों एक फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद वे चकाचौंध का हिस्सा नहीं रहीं।
पैपराजी का अटेंशन न मिलने पर छलका अलीजेह अग्निहोत्री दुख
आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान अलीजेह ने पीआर न होने को लेकर बात की और बताया कि आखिर क्यों पैपराजी उन्हें जिम से निकलते हुए या रेस्टोरेंट के बाहर क्लिक करने नहीं आते। उन्होंने कहा, ‘यह एक पर्सनल चॉइस थी। एक ऐसे बिजनेस में जो हर दिन बदल रहा है, यह इतना अनप्रीडिक्टेबल है कि आपको डिसमैनेजमेंट को दूर करने के लिए कुछ अनप्रीडिक्टेबल करना होगा।’
अलीजेह ने आगे कहा, ‘मैं किसी स्टार की बेटी नहीं हूं, इसलिए वे खुद नहीं आएंगे, मुझे उन्हें बुलाना होगा। इसलिए मैं ऐसा तब करती हूं जब मेरे पास दिखाने और अपने लिए बोलने के लिए कुछ होता है। अब मैं अपनी फिल्म का प्रमोशन करना चाहती हूं, मैं चाहती हूं कि लोग जाकर फिल्म देखें, इसलिए मैं ऐसा करूंगी। लेकिन पहले किसी और के साथ जुड़े रहने की वजह से मुझे अपनी फैमिली का फायदा उठाने का मन नहीं करता था।’
पैपराजी के सामने कंफर्टेबल नहीं है अलीजेह
पैपराजी के क्लिक किए जाने को लेकर अलीजेह कहती हैं, ‘मुझे नहीं पता कि लोग जिम से बाहर निकलते हुए इतने अच्छे कैसे दिखते हैं क्योंकि मैं वैसी नहीं दिखूंगी। मैं वही पहनती हूं जिसमें मुझे कंफर्टेबल महसूस होता है, मैं बहुत खराब दिखती हूं और मैं ऐसे ही चली जाती हूं।’अलीजेह का कहना है कि उनके लिए सेट पर कैमरे के सामने रहना बहुत आसान है, लेकिन सेट से बाहर नहीं। वे घंटों सेट पर रह सकती हैं और फोटोशूट कर सकती हैं, लेकिन जब पैपराजी आते हैं तो उन्हें पता नहीं क्या हो जाता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी भी इसकी आदत हो रही है। मैं बहुत अजीब हूं।’