Wednesday, September 18, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनAkshay Kumar: अपकमिंग फिल्मों को लेकर अक्षय कुमार ने दिया बड़ा अपडेट,...

Akshay Kumar: अपकमिंग फिल्मों को लेकर अक्षय कुमार ने दिया बड़ा अपडेट, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘हाउसफुल 5’, ‘हेरा फेरी 3’, ‘वेलकम 3’ जैसी फ्रेंचाइजी फिल्मों की लगी है लाइन

Akshay Kumar: बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। वहीं इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘खेल-खेल में’ को लेकर लाइमलाइट में छाए हुए हैं। हाल ही में वो फिल्म ‘सरफिरा’ में नजर आए थे।

यह फिल्म उम्मीद के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन करने में असफल साबित हुई। वहीं, अब अक्षय की उम्मीदें अपनी आने वाली फिल्मों से जुड़ी हुई हैं। अक्षय के पास भविष्य में कई फिल्में हैं। वहीं अभिनेता फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘खेल खेल में’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान अक्षय ने अपनी अन्य आगामी फिल्मों पर दिलचस्प जानकारी साझा की है।

hnnhgfgbdbddv 

अपकमिंग फिल्मों को लेकर बोलें अक्षय कुमार

हाल ही में एक बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने बताया कि उनके पास ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘हाउसफुल 5’, ‘हेरा फेरी 3’, ‘वेलकम 3’ जैसी कई फ्रेंचाइजी फिल्में हैं। अक्षय ने बताया है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन गाने की शूटिंग अभी बाकी है।

वहीं उन्होंने ‘हाउसफुल 5’ के बारे में बताया कि इस फिल्म का निर्माण अगले महीने शुरू होगा। ‘वेलकम टू द जंगल’ के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने अपडेट दिया कि इस फ्रेंचाइजी की शूटिंग 40 प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है। अभी इसके निर्माण में जुटे हुए हैं।

वहीं, ‘हेरा फेरी 3’ अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने अपनी अन्य फ्रेंचाइजी फिल्मों का भी संकेत दिया। उन्होंने बताया कि वे एक एक्शन फिल्म के लिए चर्चा कर रहे हैं, जो शायद अगले साल शुरू हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Farhan Akhtar: अपनी इस फिल्म के फ्लॉप होने से डिप्रेशन में चलें गए थे फरहान अख्तर, निकलने में लग गया था डेढ़ साल का लंबा वक्त

gfbbbbgddbg

एक्शन फिल्मों की भी लगी है लाइन

अक्षय कुमार ने कॉमेडी फिल्में करने को लेकर अपने विचार भी साझा किए। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि कॉमेडी जॉनर की फिल्में करने से इंडस्ट्री में अधिक प्यार और सम्मान मिलेगा।

वहीं खेल-खेल में की बात करें तो फिल्म की कहानी सात दोस्तों के ऊपर आधारित है, जो अपने फोन को एक रात के लिए सार्वजनिक संपत्ति बनाते हैं और एक-एक कर सबके राज खुलने लगते हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

- Advertisment -
Most Popular