Saturday, July 27, 2024
HomeमनोरंजनAdah Sharma: 'बस्तर – द नक्सल' स्टोरी को लेकर अदा शर्मा ने...

Adah Sharma: ‘बस्तर – द नक्सल’ स्टोरी को लेकर अदा शर्मा ने कही बड़ी बात, बोलीं- ‘हर बेटी को सीखना चाहिए आत्मरक्षा के कौशल’

Adah Sharma: बॉलीवुड इंडस्ट्री एक्ट्रेस अदा शर्मा आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अदा आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग की दम पर इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई हैं। वहीं फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बाद से अदा लगातार लाइमलाइट में छाई हैं। एक्ट्रेस इन दिनो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बस्तर – द नक्सल स्टोरी’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

अदा मानती हैं कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे कठिन फिल्म है। इस फिल्म में अदा शर्मा बस्तर की पुलिस महानिरीक्षक नीरजा माधवन का किरदार निभा रही हैं। एक्ट्रेस के मुताबिक, इस किरदार को निभाने के लिए उन्हें इतनी अधिक मेहनत करनी पड़ी है कि वह अब भी इसका दर्द महसूस कर रही हैं।

ggtththgtdgdg

बस्तर – द नक्सल स्टोरी को लेकर अदा ने कही बड़ी बात

आपको बता दें कि फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ के पहले गाने वंदे वीरम के लॉन्च पर एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान अदा ने कहा, ‘देश की हर बेटी को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट्स (युद्ध कौशल) की कलाएं सीखनी ही चाहिए। मैंने इसका प्रशिक्षण बहुत शुरू में ही ले लिया था और ये कला मुझे अभिनय की तमाम दूसरी कलाओं में मदद करती है। अपने ही करतब से खुद को चोट न लगने की बात भी ये कलाएं सिखाती हैं।

फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ में आईजी नीरजा माधवन का किरदार करने में मुझे इससे काफी मदद मिली।’ खुद को आईजी नीरजा माधवन के किरदार के लिए तैयार करने की खातिर अदा शर्मा ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले काफी शोध किया। वह बताती हैं, ‘मैंने इस किरदार को करने से पहले इसकी देह भाषा और मनोदशा को समझा।

ये एक ऐसा किरदार है जिसकी प्रेरणा कई असली अफसरों से ली गई है। मैं इस बारे में और जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ गई। बस्तर में काम करने वाले और वहां तैनात रहे पुलिस अफसरों से मिली और उनकी कार्यप्रणाली को समझा। फिल्म में इस किरदार को निभाते समय मैंने जो बंदूकें संभाली हैं, वह बहुत ही वजनी रखी गईं ताकि परदे पर उनका असर असली जैसा लगे और ये सब करने में बहुत मेहनत भी लगी।’

वहीं फिल्म में अपने एक्शन सीन को लेकर अदा ने बताया कि, ‘फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने इस फिल्म को एक एक्शन फिल्म की तरह ही रचा है। लोग मुझसे अक्सर एक हॉरर फिल्म की मांग करते रहे हैं, मेरा कहना है कि फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ जैसा हॉरर आपने हाल फिलहाल में बड़े परदे पर नहीं देखा होगा। इस फिल्म की शूटिंग के लिए मैंने जो वजनी बंदूकें उठाई हैं, उसके चलते मेरी रीढ़ ही हड़्डी अब भी दुखती है और इसके चलते मैं हील्स वाली सैंडल तक नहीं पहन पा रही हूं। मैं शूटिंग के बाद से सिर्फ चप्पलों में हूं।’

gfthfthgr

शहीदों को लेकर की बात

गौरतलब है कि अदा शर्मा ने फिल्म के गाने वंदे वीरम का जिक्र करते हुए नक्सली हमलों में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों व पुलिसकर्मियों के परिजनों के साहस को सलाम किया। अदा ने कहा, ‘फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ उन सभी शहीदों का हमारा सैल्यूट है जिन्होंने देश के एक हिस्से में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

उनके घरवालों पर जो बीती, उसे मैंने खुद इन परिजनों से मिलकर समझा है। ये लोग हमारे देश की थाती हैं और इनके हौसले और साहस को सलाम करने के लिए बनी है फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular