Bhartiye Shikshan Mandal: भारतीय शिक्षण मंडल आगामी नवंबर के महीने में विकसित भारत के लिए विजन (शोध से साकार) नामक सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है. इस सम्मेलन में कई बड़ी हस्तियां और बुद्धिजीवी शामिल होंगे.भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा आयोजित किया जाने वाला ये सम्लेन दिल्ली से सटे गुरूग्राम के SGT University में 15,16, और 17 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, इसरो चीफ डॉ. एस. सोमनाथ, समाजसेवी और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें : Jammu- Kashmir Vidhansabha Elections 2024 : खरगे के बयान पर सियासी बवाल, अमित शाह ने किया पलटवार
साथ ही भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बीआर. शंकरानंद और भारतीय शिक्षण मंडल के अध्यक्ष प्रो. सच्चिदानंद जोशी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. बीएमएम के विकसित भारत के लिए विजन (शोध से साकार) नामक सम्मेलन में भारत के पूर्व सीजेआई शरद बोबड़े तथा पूर्व सीजेआई रंजन गगोई भी शामिल होंगे. साथ ही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और योग गुरू बाबा रामदेव समेत शिक्षा, समाजसेवा, राजनीति, कला और विज्ञान समेत कई अन्य क्षेत्र की बड़ी हस्तियां भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगी .