केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार 12वीं कक्षा में 87.33 फीसदी छात्र पास हुए है। लड़कियों के पास होना का प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6 फीसदी बेहतर रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68% रहा है, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% रहा है। हालांकि इस बार रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत कम आया है। आपको बता दें कि पिछले साल 12वीं CBSE बोर्ड का रिजल्ट 91.25% लड़के पास हुए थे, वहीं 94% छात्राएं पास हुई थीं।
ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करें रिजल्ट
जिन छात्रों को अपना 12वीं CBSE बोर्ड का रिजल्ट चेक करना है, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर 12वीं क्लास का रिजल्ट किया जा सकता है। रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें।
- यहां आपके सामने लॉग इन पेज खुल जाएगा। अब अपना अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- अब CBSE बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
- छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं और चाहे तो प्रिंट भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जारी किया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला?
इन तरीकों से भी कर सकते हैं चेक
हालांकि कई बार ऐसा भी होता है, जब एक साथ बड़ी संख्या में छात्र रिजल्ट चेक करने लगते हैं तो वेबसाइट डाउन हो जाती है। तो ऐसे में आप रिजल्ट चेक करने के लिए दूसरे विकल्पों का भी सहारा ले सकते हैं।