Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीUpcoming Smartphones 2023: ये रहे इस महीने लॉन्च होने वाले Three Best...

Upcoming Smartphones 2023: ये रहे इस महीने लॉन्च होने वाले Three Best 5G Smartphones

Upcoming Smartphones 2023: भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट में से एक है। कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां इस बड़े मार्केट में अपना दांव लगा रहे हैं। अप्रैल महीने में भी कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए। मई महीने में भी कई भारत में पेश होने हैं। इसी कड़ी में हम इस आर्टिकल में आपको Best Three Upcoming Smartphones के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत जल्द लॉन्च किए जाएंगे।

Realme 11 Series

रियलमी अपने अपने नए स्मार्टफोन रियलमी 11 सीरीज को लाने पर काम कर रही है। रियलमी 11 सीरीज़ में रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ शामिल होंगे, जिन्हें मई 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने 27 मई, गुरुवार को पुष्टि की कि वो 10 मई को चीन में रियलमी 11 प्रो सीरीज लॉन्च करेगी। इस सीरीज रियलमी 11 प्रो 5जी और रियलमी 11 प्रो+ 5जी शामिल होने की उम्मीद है।

Realme 11 Pro और 11 Pro+ में 6.7 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले दी जाएगी। प्रोसेसर की बात की जाए तो दोनों फोन Dimensity 1080 चिपसेट से लैस होंगे। स्टोरेज की बात करें तो इन स्मार्टफोन में 16GB तक RAM और 1TB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। बैटरी बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। प्रो मॉडल 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगा, वहीं प्रो+ 67W फास्ट चार्जिंग प्रदान करेगा। ये दोनों फोन एंड्रॉयड पर बेस्ड रियलमी यूआई 4.0 पर काम करेंगे।

Realme 11 Pro में 100 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिलेगा। वहीं रियलमी 11 प्रो + में 200 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसराा कैमरा और 2 मेगापिक्सल तीसरा कैमरा दिया जाएगा। 

Upcoming Smartphones 2023
Realme 11 Series

यह भी पढ़ें: →

Google Pixel 7a

लीक्ड फीचर्स और रेंडर्स के अनुसार Pixel 7a में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.1 इंच की फुल-एचडी + डिस्प्ले मिलेगी। इसमें Google Tensor G2 चिपसेट दिया जाएगा। कैमरा सेटअप के लिए Pixel 7a में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा। इसके अलावा फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। यह फोन फास्ट वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करेगा।।

Google I/O 2023 इवेंट 10 मई से शुरू होगा और Pixel 7a भी 11 मई को भारत में पेश होगा। कीमत की बात करे तो Google Pixel 7a की कीमत $450 से $500 (लगभग 32,000 रुपये से 40,000 रुपये) के बीच होने की उम्मीद है।

Upcoming Smartphones 2023
Google Pixel 7a

यह भी पढ़ें: →

Google Pixel Fold

गूगल का अपकमिंग डेवेलपर्स इवेंट 10 मई को कैलिफोर्निया में आयोजित होना है। इस इवेंट में कंपनी दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें pixel 7a और Pixel Fold शामिल है। गूगल पिक्सल फोल्ड की कीमत 1,700 डॉलर यानि 1 लाख 40 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है। 

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार इस डिवाइस Google में Tensor G2 प्रोसेसर मिल सकता है, जो पहले से ही अपने Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन को पॉवर देता है। इसमें आपको 17.4:9 आस्पेक्ट रेश्यो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.8-इंच OLED आउटर डिस्प्ले (1,080×2,092 पिक्सल) और 6:5 आस्पेक्ट रेश्यो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7.6-इंच इनर डिस्प्ले (1,840 x 2,208 पिक्सल) मिल सकता है।

इस फोल्डेबल डिवाइ, में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 10.8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा होने की बात कही गई है। सेल्फी के लिए, इसके बाहरी डिस्प्ले में 9.5MP का सेल्फी कैमरा और आंतरिक डिस्प्ले के ऊपर 8MP का कैमरा होने की संभावना है।

Upcoming Smartphones 2023
Google Pixel Fold

यह भी पढ़ें: →

- Advertisment -
Most Popular