Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीBest Smartphones Under 10K: सस्ते फोन की तलाश में हैं तो यहां...

Best Smartphones Under 10K: सस्ते फोन की तलाश में हैं तो यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Best Smartphones Under 10K: भारत में स्मार्टफोन का जमाना है। रोज नए-नए स्मार्टफोन दुनियाभर में लॉन्च हो रहे हैं। हालांकि आज भी भारत में सस्ते दामों के फोन ज्यादा बिक रहे हैं। अगर आप भी नए फ़ोन की तलाश में हैं तो हम आपके लिए Best Smartphones Under 10K के बारे में बताने जा रहे हैं। हमने टॉप 5 स्मार्टफोन को इस लिस्ट में शामिल किया है। आइये विस्तार से Top 5 smartphones under 10000 में जानते हैं।

Poco C51

पोको के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.52 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है, जो HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। परफॉर्मेंस के मामले में ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G36 SoC चिपसेट के साथ आता है। ये स्मार्टफोन एंड्राइड 13 गो एडिशन पर चलता है।

Poco C51 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसका सेकेंडरी कैमरा 5MP का है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कुल 7 जीबी टर्बो रैम मिलती है। इसमें 4GB LPDDR4X RAM और 3GB वर्चुअल रैम शामिल है। साथ ही डिवाइस में 64GB का एक्सटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Poco C51 को भारतीय बाजार में 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Poco C51 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और मिलने वाले फीचर्स
Poco C51

Moto e 22s

मोटो के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Moto e 22s स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर Mediatek Helio G37 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट दिया गया है। फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज सपोर्ट दिया है।

Moto के e 22s स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मैन कैमरा 16MP का है। वहीं 2MP का डेप्थ कैमरा है। फ्रंट में 8MP कैमरा सेंसर दिया गया है।

Moto e 22s स्मार्टफोन में 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्जिंग में पूरे दिन का बैटरी बैकअप देता है। हालांकि फोन में 10W की बैटरी दी गई है।

कंपनी का दावा है कि ये देश का अब तक का 90Hz Refresh रेट वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए है।

                              Best 5G phone under 10 K rupees

Moto E22s
Moto E22s

Redmi A1+

रेडमी के इस अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन में 6.52 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में डिस्प्ले का रेजलूशन 1600 x 720 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस फोन की स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैम्पलिंग रेट का सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इसमें MediaTek Helio A22 चिपसेट दिया है। फोन में प्रोसेसर को सपोर्ट करने के लिए 3GB LPDDR4X RAM और 32GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक का स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W के माइक्रो यूएसबी चार्जिंग फीचर के साथ आती है। फोन के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 8MP का है। वहीं, इसका दूसरा कैमरा QVGA सेंसर के साथ आता है। इस फोन में सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसका पहला वेरिएंट 2GB RAM + 32GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 3GB RAM + 32GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 8,499 रुपये है।

Redmi A1 Plus
Redmi A1 Plus

Nokia C31

Nokia C31 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।

Nokia C31 में 6.74 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 x 720 है। यह फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट सेंसर दिया गया है।

फोन में 5050 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह IP52 पानी और धूल रेस्सिटेंट है।

Nokia C31
Nokia C31

Realme C33

120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ उतारे गए इस लेटेस्ट रियलमी फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस अर्फोडेबल फोन में यूनिसॉक टी612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज है।

फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ एक एआई कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है।

फोन में 5000 एमएएच की बैटरी जान पूंकने के लिए दी गई है जो 10 वॉट चार्ज सपोर्ट करती है।

4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 9 हजार 999 रुपये तय की गई है. इस डिवाइस के 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने के लिए 10 हजार 499 रुपये खर्च करने होंगे।

Realme C33
Realme C33

 

तो ये रही latest smartphone 2023 की वो लिस्ट जिसकी कीमत 10000 रुपये हैं। सटीक जानकारी के लिए आप इनके रेस्पेक्टिव वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इस तरह की खबरों के लिए South Block Digital पर बनें रहे।

- Advertisment -
Most Popular