Saturday, July 27, 2024
Homeखेल3 best smartphones under 30K: यहां है एक से बढ़कर एक लेटेस्ट...

3 best smartphones under 30K: यहां है एक से बढ़कर एक लेटेस्ट स्मार्टफोन जो आपके उम्मीदों पर उतरेंगे खरा

3 best smartphones under 30K: मिड-रेंज के स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों मे काफी लोकप्रियता मिली है। आजकल 20 से 30 हजार रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन यूजर्स के बीच खुब पसंद किए जाते हैं। भारत में ज्यादा जनसंख्या मध्यमवर्गीय है। इन फोन्स का उपयोग आमतौर पर इन्ही मध्यम और कम बजट वाले यूजर्स द्वारा किया जाता है। ऐसे मे अगर आप भी 30 हजार की कीमत में कोई बढ़िया फोन खोज रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काम की है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस कीमत वाले फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। यानी कम कीमत में भी हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए यहां देखते हैं 3 best smartphones under 30K जो यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है।

1) Samsung Galaxy F54 5G

इस लिस्ट मे पहला नाम Samsung Galaxy F54 5G का है। अगर आप बढ़िया फीचर्स वो भी कम दामों मे चाहते हैं तो ये फोन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है, जिस पर वन यूआई 5.1 की लेयर है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन को Exynos 1380 5nm प्रोसेसर के साथ पेश किया है। सैमसंग के इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है। सैमसंग के इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। रियर कैमरे के साथ एलईडी लाइट भी दी गई है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25W की वायर चार्जिंग का सपोर्ट है।

कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी F54 5G के 8GB + 256GB वैरिएंट की भारत में कीमत 27,999 रुपये है। ये दो कलर ऑप्शन- मीटियर ब्लू और स्टारडस्ट सिल्वर में उपलब्ध है। फोन को आज फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।

2) Redmi Note 12 Pro Plus 5G

Redmi के इस मोबाइल में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1200 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच FHD+ OLED डिसप्ले है। प्रोसेसर की बात करें तो Xiaomi Redmi Note 12R Pro plus 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen1 SoC के साथ Adreno GPU से लैस है। हैंडसेट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और बढ़ाया जा सकता है। Redmi Note 12R Pro में डुअल कैमरा है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ लेंस है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा है। साथ ही इस फोन में 5,000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वहीं, फोन Android 13-आधारित MIUI 14 पर कार्य करता है।

कीमत की बात करें तो Redmi Note 12R Pro 5G के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 23,700 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह ब्लैक, गोल्ड और व्हाइट में उपलब्ध है।

3) Motorola Edge 40

मोटोरोला एज 40 में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) पोलेड डिस्प्ले पैनल है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 5G प्रोसेसर है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 256GB USF 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा मैक्रो विजन के लिए अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है। इसके साथ ही Motorola Edge 40 में 68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत की बात करें तो Motorola Edge 40 को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसका प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो गया है। वहीं, इसकी सेल 30 मई से शुरू होगी

तो ये रहे 3 best smartphones under 30K जो आपको बढ़िया अनुभव प्रदान करने वाले हैं। अगर इस लिस्ट मे से कोई भी स्मार्टफोन आपको पसंद आई हो तो आप इसके लिए जा सकते हैं। हालांकि इन फोन की कीमत और फीचर्स कुछ अलग हो सकते है। जानकारी इनके वेबसाइट से ली गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular