Saturday, July 27, 2024
HomeमनोरंजनZoya Akhtar : “आपने बाकी चार को नजरअंदाज कर दिया है”, ‘द...

Zoya Akhtar : “आपने बाकी चार को नजरअंदाज कर दिया है”, ‘द आर्चीज’ में स्टार किड्स के उल्लेख को लेकर मीडिया पर बरसी जोया अख्तर

Zoya Akhtar: जोया अख्तर के निर्देशन में बनी द आर्चीज शुरूआत से ही सुर्खियों का विषय बनी हुई है। इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के पोते अगस्तय नंदा और अर्जुन कपूर की बहन खुशी कपूर अपनी एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। ऐसे में मीडिया में खबरें चल रही हैं कि जोया ने अपनी फिल्म में सिर्फ स्टार किड्स को ही कास्ट किया है। ऐसे में हाल ही में एक बातचीत के दौरान जोया अख्तर और रीमा कागती ने इसपर अपनी राय रखते हुए कहा है कि मीडिया ने फिल्म के अन्य चार कलाकारों को नजरअंदाज किया है और महज तीन पर ध्यान केंद्रित किया है।

Zoya Akhtar

Zoya Akhtar ने मीडिया खबरों का दिया जवाब

गौरतलब है कि द आर्चीज के रिलीज से पहले ही मीडिया में कई बेकार की खबरें फैलने लगी है, जिसमें से एक जोया अख्तर पर ये आरोप लग रहा है कि उन्होंने अपनी फिल्म में सिर्फ स्टार किड्स को ही कास्ट किया है। ऐसे में हाल ही में एक बातचीत में जोया अख्तर और रीमा कागती ने कहा कि मीडिया भाई-भतीजावाद की बहस को लेकर पाखंडी हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि मीडिया ने स्टार किड्स सुहाना, खुशी और अगस्त्य पर ध्यान केंद्रित किया, जबकि अन्य चार कलाकार युवराज मेंडा दिल्टन डोइली, अदिति डॉट सहगल, मिहिर आहूजा और वेदांग रैना को नजरअंदाज किया।

Zoya Akhtar

Zoya Akhtar ने कही ये बात

आपको बता दें कि इस बातचीत के दौरान जोया अख्तर और रीमा कागती से जब पूछा गया कि जब द आर्चीज में कास्टिंग की बात आई तो क्या सुहाना, खुशी और अगस्त्य के नामों से कोई फर्क नहीं पड़ा। तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, ‘उन्होंने चार गैर-स्टार किड्स को भी कास्ट किया, लेकिन मीडिया ने उन पर ध्यान केंद्रित करना नहीं चुना। उन्होंने कहा, ‘उस पोस्टर पर सात बच्चे थे और मीडिया ने केवल तीन, सुहाना, अगस्त्य और खुशी के बारे में बात की और फिर पलट कर हमें ही भाई-भतीजावाद के बारे में बताते हैं।’

Zoya Akhtar

आपने बाकी चार को नजरअंदाज किया है – जोया अख्तर

बता दें कि इसके बाद जोया अख्तर ने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘दरअसल, आप ही हैं जो अन्य चार लोगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आपने ही उनसे उनका ये पल छीना है और यह देखकर बहुत बुरा लगता है। हमने वहां पर सात बच्चों को रखा है। आपने अभी चार को नजरअंदाज कर दिया है और उनका यह क्षण छीन लिया। मुझे इसका बहुत अफसोस है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular