Tuesday, October 8, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनZeenat Aman: 'दम मारो दम' गाने की शूटिंग के लिए जीनत अमान...

Zeenat Aman: ‘दम मारो दम’ गाने की शूटिंग के लिए जीनत अमान को पीना पड़ा था सच में चिलम, अभिनेत्री ने किया खुलासा

Zeenat Aman: जीनत अमान को एक समय पर हिंदी सिनेमा जगत की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाता था। उन्होंने अपनी बोल्डनेस से पूरी इंडस्ट्री को अपना दीवाना बना रखा था। बड़े से बड़े एक्टर से लेकर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर तक उनके दीवाने थे जीनत अमान हमेशा सी अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर रही हैं।

अभिनेत्री अक्सर अपने पुराने दिनों की यादें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करती नजर आती हैं। अब हाल ही में, जीनत ने खुलासा किया कि 1971 की फिल्म ‘हरे कृष्णा हरे रामा’ के गाने ‘दम मारो दम’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने ‘धूम्रपान’ किया था क्योंकि सह-कलाकार देव आनंद सीन के सही दिखाना चाहते थे।

Zeenat Aman

सीन के लिए जीनत ने पी थी चिलम

हाल ही में, जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया कि फिल्म को लेकर देव आनंद ने काफी ज्यादा मेहनत की थी। अभिनेत्री ने बताया कि देव आनंद ने सड़कों से हिप्पियों के एक समूह को इकट्ठा किया और उन्हें नेपाल के काठमांडू में फिल्म के सेट पर ले आए थे।

मेरे किरदार जेनिस को भी पूरी तरह से नशे में दिखाना था और इसके लिए मुझे हिप्पी प्रसाद में भाग लेना था। देव आनंद इस सीन को काफी प्रमाणिकता के साथ दिखाना चाहते थे। अभिनेत्री ने आगे बताया कि उस समय मेरी उम्र कम थी और टेक के लिए उनकी चिलम से लंबे कश ले रही थी।

जीनत ने आगे कहा “जब तक हमने दिन का काम निपटाया, मैं बहुत उत्साहित थी। मैं उस हालत में होटल लौटने की स्थिति में भी नही थी। इस टीम के कुछ लोगों ने मुझे कार में बैठाया और एक जगह पर ले गए और फिर वहां जाकर ठंडी हवा में बैठकर मुझे थोड़ा ठीक लगा था।”

ये भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3: ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के बीच फिल्माया जा रहा है रोमांटिक गाना

Zeenat Aman
जीनत की मां ने लगाई थी टीम के क्लास

जीनत ने आगे बताया कि जब उनकी मां को पता चला तो वह बहुत गुस्से में थीं और उन्होंने क्रू के वरिष्ठ सदस्यों को अपनी बेटी को ड्रग्स लेने की इजाजत देने”के लिए फटकार लगाई। अभिनेत्री ने कहा, “खैर, मैं क्या कह सकती हूं। यह 70 का दशक था और मैं एक छोटी बच्ची थी।”

- Advertisment -
Most Popular