Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलZainab Abbas : हिन्दू विरोधी ट्वीट के चलते भुगतना पड़ा खामियाजा, भारत...

Zainab Abbas : हिन्दू विरोधी ट्वीट के चलते भुगतना पड़ा खामियाजा, भारत छोड़कर भागी पाकिस्तानी एंकर

Zainab Abbas : पाकिस्तान की स्पोर्ट्स प्रजेंटर और एंकर जैनब अब्बास को भारत छोड़ना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें भारत से जाने के लिए कहा गया क्योंकि पहले वो साइबर क्राइम, भारत और हिंदू धर्म की आलोचना करने के लिए विवादों में रही हैं। आपको बता दें कि विनीत जिंदल नामक भारतीय वकील ने बीसीसीआई के साथ मिलकर जैनब के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी महिला पत्रकार की पिछले सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की गई। हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में की गई ये जांच सही पाई गई, जिसके बाद जैनब को आनन-फानन में भारत भी छोड़ना पड़ा है।

मैच के दौरान पाकिस्तानी महिला एंकर फील्डर से टकराकर बाउंड्री पर गिरी, वायरल हुआ वीडियो

विवादों में घिरीं पाकिस्तानी स्पोर्ट्स प्रजेंटर Zainab Abbas

सोशल मीडिया पर भारत और हिंदुओं पर किए गए पुराने ट्वीट्स और कॉमेंट्स को लेकर की गई जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उन्हें प्रेजेंटर की लिस्ट से हटा दिया। फिलहाल वह दुबई में हैं। जैनब ने इन आरोपों से इनकार किया है। बहरहाल इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में पाईं गईं संलिप्त

समां टीवी की माने तो जैनब ने अपने बचाव में तर्क दिया है कि ये ट्वीट कई साल पुराने हैं और इसका उनकी वर्ल्ड कप कमेंट्री से कोई लेना-देना नहीं है इसलिए उन्हें भारत से निर्वासित नहीं किया जाना चाहिए था। फिलहाल जैनब अब्बास दुबई में हैं। मूल रूप से जैनब अब्बास ने ये ट्वीट्स तब किए थे, जब ट्विटर पर उनका यूजर नेम ‘जैनब्लोव्सर्क हुआ करता था। अब उन्होंने इसे बदलकर ‘जब्बास ऑफिशियलट में अपडेट किया है।

CWC 2023: Pakistan sports presenter Zainab Abbas in legal trouble over her 'anti-hindu' remarks | Cricket Times

विनीत जिंदल ने जैनब के खिलाफ दर्ज की थी शिकायत

जैनब अब्बास एक पाकिस्तानी टेलीविजन होस्ट, स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं। उनका जन्म लाहौर में हुआ था और उन्होंने इंग्लैंड के विश्वविद्यालयों – एस्टन विश्वविद्यालय और वारविक विश्वविद्यालय से MBA की पढ़ाई की है। जैनब लंबे समय से क्रिकेट एंकरिंग कर रही हैं और कई बड़े टूर्नामेंट में नजर आ चुकी हैं। वह एक बच्चे की मां हैं, लेकिन क्रिकेट के प्रति काफी समर्पित है। जैनब क्रिकेट एंकर के अलावा मेकअप आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं। उनके पिता नासिर अब्बास पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा के स्कूल में पढ़े हैं। वह फैसलाबाद के लिए क्रिकेट भी खेले।

World Cup 2023 : भारत का चैंपियन बनने का सपना रह जाएगा अधूरा! Gilchrist ने की भविष्यवाणी

- Advertisment -
Most Popular