
World Cup 2023 : भारत का चैंपियन बनने का सपना रह जाएगा अधूरा! Gilchrist ने की भविष्यवाणी
World Cup 2023 : विश्व कप का आगाज हो चुका है। इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के साथ अहमदाबाद में इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है। हर बार की तरह इस बार भी खिलाड़ियों और पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी पसंदीदा टीम घोषित करना भी शुरु कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को भी एक मुख्य विश्व कप विजेता दावेदार बताया जा रहा है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने भी अपनी पसंदीदा टीम का एलान किया है।
जहीर खान के अनुसार ये टीम वर्ल्ड कप का प्रमुख दावेदार
दरअसल, मुंबई में एक इवेंट के दौरान बातचीत करते हुए जहीर खान ने कहा कि हर कोई वर्ल्ड कप के लिए भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया को फेवरेट बता रहा है, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम हर किसी को हैरान कर सकती है। जहीर का कहना है कि साउथ अफ्रीका की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है, जिसके चलते टीम टूर्नामेंट में लंबा सफर तय कर सकती है।
भारत का वर्ल्ड कप का सपना रह जाएगा अधूरा – गिलक्रिस्ट
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि भारत 50 ओवर के वर्ल्ड कप के फाइनल में तो पहुंचेगा, लेकिन रोहित की पलटन का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना फिर से अधूरा रह जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने एक्स अकाउंट पर वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले ट्वीट करते हुए कहा कि उनके हिसाब से भारत के साथ फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया खेलेगी। गिलक्रिस्ट के अनुसार, टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में कंगारू टीम रोहित की पलटन को पटखनी देते हुए वर्ल्ड चैंपियन बनेगी। गिलक्रिस्ट ने लिखा, “मेंस वर्ल्ड कप के आगाज से पहले सभी टीमों को मेरी तरह से ऑल द बेस्ट। काफी यादें जुड़ी हुई हैं। मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया भारत को फाइनल में मात देगी। बाकी आपके कमेंट्स का स्वागत है।”
World Cup 2023 : कल से हो रही है वर्ल्ड कप की शुरुआत, रोहित शर्मा ट्रॉफी के दबाव पर ये बोले