Saturday, July 27, 2024
HomeखेलWorld Cup 2023 : कल से हो रही है वर्ल्ड कप की...

World Cup 2023 : कल से हो रही है वर्ल्ड कप की शुरुआत, रोहित शर्मा ट्रॉफी के दबाव पर ये बोले

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप की शुरुआत कल यानी 5 अक्टूबर से हो रही है। सभी टीमें तैयार हैं। भारतीय टीम के पास एक अच्छा मौका है कि वो खिताब जीत कर देश को एक बार फिर से गर्व कराए। गौरतलब है कि इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है। ऐसे में  सभी को उम्मीद है कि भारतीय टीम ट्रॉफी जीतकर 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करेगी। इसी कड़ी में भारतीय कप्तान ने ट्रॉफी नहीं जीतने का दबाव के बारें में बात की है। आइए जानते हैं कि उन्होनें क्या कहा ?

World Cup 2023 : कल से हो रही है वर्ल्ड कप की शुरुआत

रोहित शर्मा ने कहा – मैं दबाव नहीं लेता

2013 से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीतने का दबाव टीम इंडिया पर भारी तो नहीं पड़ेगा, इसके जवाब में 36 वर्षीय रोहित (Rohit Sharma) ने एक इंटरव्यू में कहा, “यह सही है कि हम 2013 से कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीते हैं लेकिन मैं एक व्‍यक्ति के रूप में इस बारे में ज्‍यादा सोचकर बेवजह दबाव नहीं लेता। इंग्‍लैंड टीम ने भी अभी-अभी जीतना शुरू किया है, कई सालों के बाद उन्‍होंने वर्ल्‍डकप जीता था। ऐसा होता है, ऑस्‍ट्रेलिया ऐसी एकमात्र टीम है जिसने लगातार जीत हासिल की है। वर्ष 2007 के बाद उन्‍होंने 2015 में भी वनडे वर्ल्‍डकप जीता, दुबई में उन्‍होंने टी20 वर्ल्‍डकप भी जीता।“

भारतीय टीम अच्छी स्थिति में है..

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “ऐसे में वर्ल्‍डकप कौन जीतेगा, मेरे पास इसका जवाब नहीं है। मैं केवल यह जानता हूं कि टीम अच्‍छी स्थिति में है। हर कोई फिट है, इससे ज्‍यादा मैं कुछ नहीं कह सकता। वैसे यदि फैंस की उम्‍मीदें बहुत ऊंची न हों तो मुझे खुशी होगी। लोग जैसी उम्‍मीद लगाए हैं, हम उस पर कंट्रोल नहीं कर सकते। हम जहां भी जाते हैं, वे कहते हैं-वर्ल्‍डकप जीतना है सर। यह सब जगह होता है। यह नहीं रुकने वाला।“

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने वर्ष 2013 के बाद से कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। भारत ने एमएस धोनी की कप्‍तानी में वर्ष 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। टीम 2017 में भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची लेकिन उसे पाकिस्‍तान से हारकर खिताब गंवाना पड़ा था।

Rohit Sharma : श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद खुश भारतीय कप्तान, कुलदीप और हार्दिक की सराहना की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular