Monday, April 28, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलYuzvendra Chahal: टीम इंडिया में मौका ना मिलने पर चहल का बड़ा...

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया में मौका ना मिलने पर चहल का बड़ा दांव, इंग्लैंड में मचाएंगे धमाल

Yuzvendra Chahal: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर से काउंटी चैंपियनशिप खेलने के लिए तैयार हैं। वह नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से खेलेंगे। टीम ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, नॉर्थम्पटनशायर ने घोषणा की है कि चहल 22 जून से काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू अभियान के लिए उपलब्ध होंगे, जिसकी शुरुआत मिडिलसेक्स के खिलाफ घरेलू मैच से होगी। भारतीय स्पिनर चार अप्रैल से शुरू होने वाले सीजन के पहले सात मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

जून में नॉर्थम्पटनशायर से जुड़ेंगे चहल

पंजाब किंग्स के साथ IPL 2025 की प्रतिबद्धताएं पूरी हो जाने के बाद चहल जून में नॉर्थम्पटनशायर से जुड़ेंगे। चहल काउंटी चैंपियनशिप और वन-डे कप दोनों में खेलेंगे। मालूम हो कि नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से शिकरत करते हुए पिछले साल चहल का प्रदर्शन काफी आला दर्जे का था। उन्होंने टीम को चौथे पायदान तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने चार मैचों में 21.10 की औसत से 19 विकेट चटकाए थे।

इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 99 रन खर्च कर नौ विकेट रहा था। फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि एक बार फिर वह अपनी उम्दा गेंदबाजी से उनके लिए काफी अहम साबित होंगे।

भारतीय टीम से चल रहे हैं बाहर

बता दें कि युजवेंद्र चहल अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जनवरी 2023 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे जबकि अगस्त 2023 में आखिरी टी20 खेला था। हालांकि, इस बार के लिए आईपीएल नीलामी में उनको बड़ा फायदा हुआ है। IPL 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ में खरीदा।

ये भी पढ़ें: Chahal-Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल से तलाक के बीच वाइफ धनश्री वर्मा का छलका दर्द, बोलीं- ‘मेरे चरित्र पर कीचड़ उछाला..’

- Advertisment -
Most Popular