Saturday, March 22, 2025
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीYoutube ने लॉन्च किया Premium lite सब्सक्रिप्शन प्लान, कम कीमत में विज्ञापन...

Youtube ने लॉन्च किया Premium lite सब्सक्रिप्शन प्लान, कम कीमत में विज्ञापन से मिलेगी मुक्ती

YouTube अपने यूज़र्स के लिए बड़ा धमाका करने जा रहा है। दरअसल, यूट्यूब ने एक नया और किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान ‘Premium Lite’ लॉन्च कर दिया है। इस प्लान का उद्देश्य यूज़र्स को बिना विज्ञापनों के वीडियो देखने का एक सस्ता तरीका प्रदान करना है। सबसे खास बात यह है कि इसकी शुरुआती कीमत $7.99 (लगभग ₹695 प्रति माह) रखी गई है। फिलहाल, यह प्लान अमेरिका में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है। जल्द ही इसे अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

एड फ्री वीडियो का उठा पाएंगे मजा

कंपनी इस प्लान को पहले से टेस्ट कर रही थी और अब इसे अमेरिकन यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। हालांकि, आने वाले कुछ हफ्तों में यूट्यूब अपने इस नए प्लान को ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और थाईलैंड समेत कई देशों में लॉन्च करेगा। यूट्यूब ने प्रीमियम लाइट की सर्विस खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए पेश की है, जिन्हें यूट्यूब म्यूज़िक की जरूरत नहीं है। इस नए प्लान का फायदा यूट्यूब वीडियो में मिलेगा। यूट्यूब प्रीमियम लाइट प्लान के जरिए यूज़र्स यूट्यूब पर बिना किसी विज्ञापन के वीडियो देख पाएंगे। यूट्यूब के पुराने प्रीमियम प्लान की कीमत $13.99 (लगभग ₹1,200) है।

भारत में लॉन्च होने की संभावना कम

हालांकि, यूट्यूब ने प्रीमियम लाइट प्लान को फिलहाल सिर्फ अपने घरेलू मार्केट यानी अमेरिका में ही लॉन्च किया है, लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में इसे भारत समेत दुनिया के दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, भारत में इस प्लान के लॉन्च होने की उम्मीद कम है, क्योंकि यूट्यूब प्रीमियम की कीमत अमेरिका के मुकाबले भारत में पहले से भी काफी कम है। भारत में यूट्यूब प्रीमियम की कीमत 149 रुपये प्रति महीना है। यूट्यूब म्यूज़िक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत 99 रुपये है।

ये भी पढ़ें: चलाते हैं YouTube चैनल? तो भूलकर भी न करें ये 11 गलतियां

- Advertisment -
Most Popular