Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2025 के बीच बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो यशस्वी जायसवाल जल्द ही मुंबई टीम को छोड़कर गोवा टीम का दामन थामने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यशस्वी ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को एक अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के लिए ईमेल लिखा है ताकि वह अपनी क्रिकेट राज्य टीम बदल सकें।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को लिखा मेल
यशस्वी जायसवाल मुंबई के हैं। मुंबई के लिए ही वे डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने गोवा का रुख किया है। इसी के चलते मंगलवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को एक मेल लिखा। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से यशस्वी ने नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) के लिए आवेदन किया है और गोवा शिफ्ट होने के कारण को पर्सनल बताया है। 23 साल के यशस्वी के लिए ये काफी बड़ा कदम है।
प्रतिभा को और निखारने का मिलेगा मौका
बता दें कि यशस्वी के इस कदम से उन्हें घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा को और निखारने का मौका मिल सकता है। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन IPL 2025 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। अब उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड के नक्शेकदमों पर चलने का फैसला किया है, जो घरेलू क्रिकेट में गोवा की टीम के लिए खेलते हैं।
ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaisawal: गौतम गंभीर ने यशस्वी को दिया गुरुमंत्र, निडर होकर खेलने की दी सलाह