Tuesday, September 17, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलVirat Kohli की दीवानी हुईं कीवी खिलाड़ी, फोटो लेने की इच्छा की...

Virat Kohli की दीवानी हुईं कीवी खिलाड़ी, फोटो लेने की इच्छा की जाहिर

Xara Jetly on Virat Kohli: भारत के दिग्गज बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैन दुनियाभर में मौजूद हैं। यहां तक कि इंटरनेशनल खिलाड़ी भी विराट कोहली के कायल हैं। आय दिन कोई न कोई विराट की तारीफ में कहते हुए पाए जाते हैं। इसी कड़ी में एक 22 साल की महिला क्रिकेटर ने उनके साथ फोटो क्लिक कराने की इच्छा जाहिर की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह उन्हें बॉलिंग भी करना चाहती हैं।

जारा जेटली हुईं Virat Kohli की दीवानी

दरअसल, न्यूजीलैंड की महिला स्पिनर जारा जेटली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रही हैं कि विराट कोहली के साथ एक फोटो क्लिक करना चाहती हैं जिसे वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर सकें। जारा ने एक पॉडकास्ट पर कहा, “हां, यह मेरे लिए बहुत ही बेसिक बात है। मैं गेंदबाजी करना चाहूंगी…महिलाओं का खेल कठिन है, लेकिन मेंस क्रिकेट में, मैं विराट कोहली को गेंदबाजी करना चाहती हूं। अगर मैं विराट कोहली के साथ एक फोटो ले सकूं और उसे इंस्टाग्राम पर डाल सकूं, जो मेरा लक्ष्य होगा।

Virat Kohli

कीवी टीम की खिलाड़ी हैं जारा जेटली

बता दें कि जारा कीवी टीम की महिला खिलाड़ी हैं, जो अब तक राष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू नहीं कर सकी हैं लेकिन वे घरेलू क्रिकेट में वेलिंग्टन के लिए खेलती हैं और अच्छा प्रदर्शन करती हैं। जेटली की उम्र फिलहाल 22 वर्ष की है और वे आने वाले समय में ब्लैककैप्स के लिए खेलती हुई दिखाई दे सकती हैं।

विराट की बात करें तो कोहली पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ लंदन में रह रहे हैं। श्रीलंका सीरीज के बाद भी वे लंदन लौट गए। विराट इसी साल दूसरी बार पिता बने थे, जब उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय को जन्म दिया था। उसके बाद से वे लंदन में हैं और विराट को जब भी क्रिकेट से ब्रेक मिलता है, वे लंदन पहुंच जाते हैं।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: सौरव गांगुली ने विराट के फॉर्म पर की बात, बोले-‘विराट के बारे में बात भी मत करो..’

- Advertisment -
Most Popular