Friday, September 12, 2025
MGU Meghalaya
Homeअपराधतमिलनाडु: पति से विवाद फिर बाप की फटकार, महिला ने 2 बेटों...

तमिलनाडु: पति से विवाद फिर बाप की फटकार, महिला ने 2 बेटों को कुएं में फेंकने के बाद दी अपनी जान

तमिलनाडु से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक मां ने अपने दोनों बेटों को कुएं में फेंककर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी महिला ने वारदात के बाद आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जी. गुणवती 27 साल के रूप में की गई है। पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना ने पूरे गांव में हाहाकार मचा दिया है। महिला के परिवार में तीन मौतें ने मातम पसार दिया है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है।

बेटों को मारने के बाद किया सुसाइड

27 साल की जी. गुणवती ने अपने दोनों बेटों को सोमवार को मौत के घाट उतार दिया। महिला ने बेटों को मारने के बाद खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह मामला तमिलनाडु के नमक्कल जिले से सामने आया है। पुलिस ने बताया कि बच्चों के शव को कुएं से बरामद कर लिया गया है। मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला के बड़े बेटे की उम्र पांच साल थी जबकि छोटा बेटा केवल 18 महीने का था। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक महिला का अपने पति गोपी के साथ विवाद हुआ था जिस कारण उसने तीन लोगो की जान लेने की ठान ली। बताया जा रहा है कि मृतक महिला पिछले कुछ समय से अपने पिता के घर पर रह रही थी। उसने सोमवार को बच्चों को मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें: UP: कलयुगी बेटे ने पिता की गला रेतकर की हत्या, सिर धड़ से अलग किया और फिर सूटकेस में…

पिता ने डांटा पति ने किया झगड़ा तो उठाया बड़ा कदम

पुलिस ने बताया कि मृतका का अपने पति के साथ काफी समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था जिस कारण वह नाराज होकर अपने मायके आ गई थी। मायके में वह अपने दोनों बेटो के साथ रहती थी। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले मृतका के पिता ने उसे किसी बात के लिए डांट दिया था जिस पर उसने खुदकुशी करने की ठान ली। वह बच्चों को लेकर घर से एक मंदिर के पास कुएं में आ पहुंची जहां उसने अपने बच्चों की जान ली फिर खुद मोटर पंप के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

- Advertisment -
Most Popular