Tuesday, September 17, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलNeeraj Chopra and Manu Bhaker: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा करेंगे शादी?...

Neeraj Chopra and Manu Bhaker: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा करेंगे शादी? मनु के पिता ने दी जानकारी

Neeraj Chopra and Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म हो चुका है। हाल ही में इसकी क्लोजिंग सेरेमनी की गई जहां शूटिंग मे दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने पीआर श्रीजेश के साथ भारत का नेतृत्व किया। इस बीच मनु भाकर और नीरज चोपड़ा का एक वीडिया खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जहां दोनों बात करते हुए नजर आए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह के क्यास लगाए। इसको लेकर मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर ने सफाई दी है। इसके अलावा दोनों के बीच सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

मनु की मां के साथ भी नीरज का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में नीरज चोपड़ा शूटिंग क्वीन मुन भाकर से बातचीत करते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि, दोनों शर्मा के मारे एक दूसरे से बिना नजरे मिलाए बात कर रहे थे। इसको देख सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह की बातें बनाई। कई लोगों ने दोनों को काफी ग्राउंडेड और संस्कारी भी बताया। इसके बाद फैंस ने तरह-तरह के कयाल लगाने शुरू कर दिए।

Manu Bhaker's Father Statement on His Daughter and Neeraj Chopra Marriage Rumors Said She's too young Paris Olympics 2024

इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें नीरज चोपड़ा का हाथ मनु की मां उठाकर अपने सिर पर रखती दिखाई देती है। इससे ऐसा लगता है जैसे वो उनके कुछ वादा ले रही हैं। लोगों ने इसे मनु और नीरज की शादी से जोड़ दिया और फिर देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। इस पर मनु के पिता ने जवाब दिया है।

मनु भाकर के पिता ने दी सफाई

मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर ने इन अफवाहों पर सफाई देते हुए कहा है कि मनु अभी शादी के बारे में सोचने के लिए बहुत छोटी हैं। राम किशन ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मनु अभी बहुत छोटी है। वह अभी शादी की उम्र की भी नहीं है। अभी हम इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं।’ उन्होंने अपनी पत्नी और नीरज के रिश्ते पर भी रोशनी डाली। उन्होंने कहा- मनु की मां नीरज को अपने बेटे की तरह मानती हैं।’

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Mother: नीरज चोपड़ा की मां ने जीता सबका दिल, अरशद नदीम पर दिया बयान, हुआ वायरल

- Advertisment -
Most Popular