Friday, September 20, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWho is Manu Bhaker: कौन हैं ओलंपिक में मेडल जीतने वाली मनु...

Who is Manu Bhaker: कौन हैं ओलंपिक में मेडल जीतने वाली मनु भाकर, पिस्टल शूटिंग में रचा नया कीर्तिमान

Who is Manu Bhaker: मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल तथा सरबजोत स‍िंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रांज मेडल लाकर इतिहास रच दिया है। ओलंपिक के इतिहास में शुटिंग में भारत को मेडल दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला हैं। इसके अलावा मनु दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली दूसरी महिला हैं। पीवी सिंधू इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने का खिताब भारत के मनु भाकर के नाम ही है।

कहां की रहने वाली हैं मनु भाकर ?

निशानेबाज मनु भाकर ने पिस्टल शूटिंग में अपने असाधारण कौशल से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बनाया है। हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु का जन्म 18 फरवरी, 2002 को हुआ था और वह निशानेबाजी में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे होनहार युवा एथलीटों में से एक बन गई हैं।

Who is Manu Bhaker: कौन हैं ओलंपिक में मेडल जीतने वाली मनु भाकर, पिस्टल शूटिंग में रचा नया कीर्तिमान

कई पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकी हैं मनु भाकर | Who is Manu Bhaker

16 साल की उम्र में ही उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीत लिया था। मनु भाकर को 2020 में अर्जुन पुरस्कार और 2019 में सर्वश्रेष्ठ युवा एथलीट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह मनु भाकर का दूसरा ही ओलंपिक है। उन्होंने पिछले यानी टोक्यो ओलंपिक 2020 में डेब्यू किया था, लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान उनकी पिस्टल खराब हो गई थी।

Who is Manu Bhaker: कौन हैं ओलंपिक में मेडल जीतने वाली मनु भाकर, पिस्टल शूटिंग में रचा नया कीर्तिमान

इस कारण वो पिछली बार मेडल नहीं जीत सकी थीं। मगर इस बार मनु ने अपना पूरा जोर दिखाया और इस मेडल लाकर देश को गर्व कराया है।

कब रखा निशानेबाजी में कदम ?

मनु का पहला स्वर्ण पदक 16 साल की उम्र में आया जब उन्होंने ग्वाडलजारा में 2018 आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में उनकी सफलता जारी रही, जहां उन्होंने उसी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। इससे ग्लोबल स्टेज पर एक शीर्ष निशानेबाज के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हुई।

Who is Manu Bhaker: कौन हैं ओलंपिक में मेडल जीतने वाली मनु भाकर, पिस्टल शूटिंग में रचा नया कीर्तिमान

मनु भाकर की शिक्षा | Who is Manu Bhaker

मनु भाकर के शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो मनु ने अपनी स्कूली शिक्षा यूनिवर्सल पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से पूरी की। भाकर ने 2021 में दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ऑनर्स डिग्री हासिल की। मनु भाकर इस समय पंजाब यूनिवर्सिटी से लोक प्रशासन में डिग्री हासिल कर रही हैं।

खेलों के अलावा और गेम में मनु की रूची

खेलों के अलावा, भाकर को संगीत, पढ़ना, पेंटिंग, स्केचिंग, नृत्य और पहेली सुलझाने का शौक है। मनु ने निशानेबाजी में आने से पहले मुक्केबाजी, टेनिस और स्केटिंग जैसे खेलों में गहरी रुचि दिखाई। उनका इंटरनेशनल डेब्यू 2017 में हुआ। ऐसे में उन्होंने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ जल्दी ही अपनी पहचान बना ली।

ये भी पढ़ें: Paris Olympic Opening ceremony में छिड़ा विवाद, जीसस का हुआ अपमान ?

- Advertisment -
Most Popular