Tuesday, October 29, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनWho Is Rajat Dalal: जेल जाएंगे कंट्रोवर्सी किंग रजत दलाल ? घरवालों...

Who Is Rajat Dalal: जेल जाएंगे कंट्रोवर्सी किंग रजत दलाल ? घरवालों ने लिया फैसला

Social media influencer and gym trainer Rajat Dalal is in the news again these days. Everyone knows about him from Bigg Boss to social media. Let's discuss all the controversies in detail here.

Who Is Rajat Dalal: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और जिम ट्रेनर रजत दलाल आजकल फिर से चर्चा में है। बिगबॉस से लेकर सोशल मीडिया पर हर कोई जानता है। हालांकि, बिगबॉस में अन्य कंटेस्टेंट से उनके झगडे़ ने एक बार फिर से रजत को सुर्खियों में ला दिया है। शहजादा के साथ झगड़े ने इस बात को तूल पकड़ा दिया है। रिपोर्ट सामने आ रहे हैं कि इस हरकत के बाद रजत बिगबॉस के घर में बने जेल में जा सकते हैं।

सजा के तौर पर बिगबॉस के घरवाले ऐसा फैसला कर सकते हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। ये आगे आने वाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा। मालूम हो कि बिगबॉस में चाहत पांडे, शहजादा धामी, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, तंजिंदर सिंह बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, करणवीर मेहरा, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, अरफीन खान और पत्नी सारा अरफीन खान, ईशा सिंह और चुम दरंग का नाम शामिल है। आइए विस्तार से इस बात पर चर्चा करते हैं।

कौन हैं रजत दलाल | Who is Rajat Dalal ?

रिपोर्ट्स बताते हैं कि रजत दलाल एक फिटनेस ट्रेनर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। उनके 1.1 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और 231k यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं। बायो में उन्हें एक फिटनेस ट्रेनर और डिजिटल क्रिएटर बताया गया है। फरीदाबाद के रहने वाले रजत काफी पॉपुलर हैं। हालांकि, विवादों से उनका गहरा नाता है। इसमें कैरी मिनाटी और वायरल कार वीडियो शामिल है। उसके अलावा फेक पंडित बने कुछ लोगों के पीटने की भी आरोप है।

रजत दलाल फिटनेस ट्रेनर के साथ वेटलिफ्टर भी हैं। वे WPC एशियाई चैंपियनशिप के विजेता रह चुके हैं। उन्होंने 91 किलोग्राम भार वर्ग में 742.5 किलोग्राम वजन उठाया था और 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने विश्व स्क्वॉट रिकॉर्ड भी तोड़ा था।

Who Is Rajat Dalal

यूट्यूबर कैरी मिनाटी के साथ रजत दलाल का विवाद

रजत दलाल यूट्यूबर कैरी मिनाटी यानी अजय नागर के साथ झगड़े की बात करें तो यह विवाद एक रोस्ट वीडियो से शुरु हुआ था जहां कैरी मिनाटी ने एक वीडियो बनाया था। जिसमें उन्होंने रजत दलाल को रोस्ट करते हुए उनको माइटी राजू और बच्चों के माइंडसेट वाला व्यक्ति कह दिया था। रोस्ट से नाराज रजत ने कैरी मिनाटी का विरोध किया था और उनसे वीडियो हटाने की मांग की थी।

इस पर कैरी ने वीडियो में से रजत का हिस्सा एडिट कर दिया था। साथ ही कहा था कि उनका मकसद किसी का अपमान करना नहीं था। हाल ही बिग बॉस 18 में उन्होंने इस मामले का जिक्र करते हुए कहा था कि किसी का रोस्ट बनाने स पहले परमिशन लेना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो उसे इसके नतीजे भुगतने पड़ेगें।

एक बाइकर को टक्कर मारने का मामला

वायरल कार वीडियो विवाद की बात करें तो पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इस साल सितंबर में, रजत पर कथित तौर पर एक बाइकर को टक्कर मारने और गाड़ी भगाने के बाद लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें रजत दलाल तेज रफ्तार से हाईवे पर अपनी कार चला रहा है। कार की रफ्तार का अंदाजा वीडियो देखकर पता चलता है। इस दौरान कार में रजत दलाल के साथ एक लड़की बैठी होती है।

वहीं पीछे की सीट से कोई इसका वीडियो  बना रहा होता है। इस दौरान रजत दलाल की कार से एक बाइक सवार को टक्कर लग जाती है। इससे पहले कार में सवार लड़की रजत दलाल से कहती है कि स्पीड कम करे, लेकिन रजत दलाल कहता है कि आप बेफिक्र रहो। इसी दौरान कुछ देर बाद बाइक सवार को टक्कर लग जाती है और वो गिर जाता है। हालांकि, बाइक सवार को गिरते हुए कोई साफ वीडियो नहीं सामने आ पाया है।

Who Is Rajat Dalal

फेक बाबाओं के साथ मारपीट का आरोप

जून 2024 में रजत दलाल को अहमदाबाद में 18 साल की बच्ची की किडनैपिंग और हैरेशमेंट किए जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में वे जमानत पर बाहर हैं। रजत दलाल एक और विवाद को लेकर चर्चा में आए थे। इस उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे कुछ बाबाओं के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे।

दरअसल, ये वीडियो रजत दलाल ने खुद अपने इंस्टा पर शेयर किया था और इन बाबाओं पर फर्जी होने का आरोप लगायाा था। वीडियो में रजत उनको पीटते और उनके कपड़े उतरवाते नजर आ रहे थे। हालांकि जब बाद पुलिस ने इन बाबाओं को पास पहुंची तो इनके फर्जी होने की पुष्टि हो गई ती।

ये भी पढ़ें: Ruturaj Gaikwad : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ऋतुराज हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

- Advertisment -
Most Popular