Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है। भाला फेंक इवेंट के फाइनल में 89.45 के अपने थ्रो के साथ नीरज दूसरे स्थान पर रहे। पहले स्थान पर पाकिस्तान के अरसद नदीम पहले स्थान पर रहे जिन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। उन्होनें 92.97 मीटर भाला फेंका और नया ओलंपिक रिकॉर्ड सेट किया। गौरतलब है कि तोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को पेरिस में सिल्वर से संतोष करना पड़ा। उनसे भारतीय लोगों को गोल्ड मेडल की उम्मीद थी।
नीरज के साथ गोल्ड की उम्मीद हुई खत्म
नीरज को शुरू से ही नदीम से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद थी। क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ने 89.34 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल के लिए जगह बनाई थी। पाकिस्तान के नदीम ने फाउल के साथ शुरुआत की। ऐसा लग रहा था कि नीरज आराम से एक नया रिकार्ड सेट कर पाएंगे लेकिन नदीम में वापसी की। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का थ्रो फेंका और शीर्ष पह पहुंच गए।
1. अरशद नदीम (पाकिस्तान)- 92.97 मीटर (गोल्ड)
2. नीरज चोपड़ा (भारत)- 89.45 मीटर (सिल्वर)
3. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 88.54 मीटर (ब्रॉन्ज)
नदीम ने की शानदार वापसी |Neeraj Chopra
बता दें कि नदीम का यह थ्रो ओलंपिक में फेंका गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ थ्रो है। इससे पहले ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ थ्रो 90.57 मीटर का था। इसके अलावा ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 88.54 मीटर का बेस्ट थ्रो करके ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफलता हासिल की। फाइनल में टॉप 12 एथलीटों को तीन बार थ्रो करने का मौका मिलता है। तीन बार थ्रो करने के बाद जो भी एथलीट सबसे ज्यादा दूर भाला फेंकने में सफल रहता है। उसे उस आधार पर रैंक किया जाता है।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्स अकाउंट हो गया हैक? नीरज चोपड़ा को लेकर किया था कमेंट