Monday, April 28, 2025
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यलाइफस्टाइलMulank क्या होता है और अपना मूलांक कैसे पता करें ?

Mulank क्या होता है और अपना मूलांक कैसे पता करें ?

Mulank : अंकज्योतिष में मूलांक का काफी महत्व होता है. ज्योतिष की माने तो इससे इंसान की जीवन की कई चीजों के बारे पता लगाया जा सकता है. Mulank से आप अपने जीवन के कई पहलुओं के बारे में जान सकते हैं. ये आपको अपना carrier चुनने, आपके अच्छे गुण, आपकी कमजोरी, स्वभाव समेत कई पहलुओं को जानने में मदद करता है.

Mulank

कैसे निकाले मूलांक ? 

मूलांक किसी बी व्यक्ति की Janm Tithi से निकाला जाता है. मान लीजिए की अगर आपका जन्म 12 जनवरी को हुआ है तो आपका मूलांक 3 होगा. यहां 12 अगस्त को के दो अंको यानि 1+2 को जोड़ा गया और इस तरह तीन प्राप्त हुआ. इसी तरह किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथी के अंको को जोड़कर जो अंक प्राप्त होता है उसे मूलांक कहते हैं. साथ ही आपको यहां ये भी जानना जरूरी है कि अगर किसी का जन्म तारीख 1 से लेकर 9 के बीच है तो उसका मूलांक वही होगा जो उसकी जन्मतिथी है.

उदाहरण के तौर पर किसी का जन्म अगर 1 May को हुआ है तो उसका मूलांक 1 है. किसी की जन्मतिथी अगर 2 है तो उसका मूलांक 2 ही होगा. इसी तरह अगर किसी का जन्मतिथी 3 है या 4 है तो उनका मूलांक क्रमश : 3 और 4 ही होगा. इसी तरह 1 से लेकर 9 तक अगर किसी की जन्मतिथी है तो वो इसी तरह होगी.

Unlocking Numerology: Exploring the meaningful traits of numbers 1-9

ये भी पढ़ें : Mulank 8: आखिर क्यों मूलांक 8 वाली लड़कियों की शादी देरी से होती है, ये है कारण

10 और 29 तारीख वालों का क्या होगा मूलांक ? Mulank

वहीं अगर किसी का जन्मतिथी 10 tarikh है तो उसका मूलांक 1 हुआ और अगर किसी की जन्म तारीख 29 है तो उसका मूलांक 2 होगा. ये कैसे हुआ ये भी समझिए. अगर किसी की जन्म तिथी 10 जनवरी है तो उसका मूलांक 1 होगा और जिसकी जन्मतिथी 29 तारीख है तो पहले 2+9 जोड़कर 11 हुआ और फिर 1+1 = 2 आया . ऐसे में 29 तारीख को जन्मे व्यक्तियों का मूलांक इस तरह 2 होगा. इस तरह मूलांक का पता आप आसानी से लगा सकते हैं.

क्यों महत्वपूर्ण है मूलांक ? 

अंक ज्योतिष में मूलांक को महत्वपूर्ण माना गया है. मूलांक 1 से लेकर 9 तक के होते है. दरअसल, कहा जाता है कि इससे व्यक्ति के swabhav, गुण तथा जीवन के संभावित पहलुओं के बारे में पता चलता है. इसका अध्ययन ग्रहों और  nakshatron के आधार पर भी होता है. अगर आपको आपका मूलांक पता हो तो इससे आप अपने जीवन के बारे में कई चीजों का anuman लगा सकते है.

Mulank

उदाहरण के तौर पर मूलांक 3 वाले | Mulank

जैसे की अगर किसी का मूलांक तीन है तो ज्चोतिष में कहा गया है कि मूलांक तीन वालो के स्वामी गुरू बृहस्पति होते है. मूलांक तीन वाले आत्मनिर्भर, मेहनती, महात्वाकांक्षी और Buddhiman होने के साथ ही परिस्थितियों से लड़ना जानते है. इसी तरह भिन्न – भिन्न मूलांक को लेकर भिन्न – भिन्न तथ्य हैं. मूलांक आपको कई चीजों में निर्णय लेने में भी मदद कर सकता है. इस तरह मूलांक अंक ज्ततिष का एक अहम पहलू है. ये कई मायनों में महत्वपूरण माना गया है.

सबसे अच्छा मूलांक कौन सा होता है ?

लोग अकसर ये जानना चाहते हैं कि आखिर अच्छा मूलांक कौन सा होता है ? तो इसका जवाब ये है कि हर मूलांक अपने स्तर पर खास होता है. ऐसे में किसी बी मूलांक को अच्छा या बुरा नहीं का जा सकता है. हर मूलांक की अपनी एक khashiyat होती है. मूलांक से इंसान के जीवन के पहलुओं पर असर डालता है. मूलांक से ये भी पता चल सकता है कि आपको किस क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. Jyotish में मूलांक को लेकर विस्तार से Charcha की जाती है. कहा जाता है कि मूलांक का ज्ञान और ज्योतिषियों का मार्गदर्शन कई लोगों को सफल बनने में मदद कर चुका है.

- Advertisment -
Most Popular